जेएफसी का प्री-सीजन 15 से जमशेदपुर में
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब आने वाली इंडियन सुपर लीग के 2024-25 सीजन की तैयारी में जुटा गयी है.
डूरंड कप में खेलेगी जमशेदपुर की मुख्य टीमजमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब आने वाली इंडियन सुपर लीग के 2024-25 सीजन की तैयारी में जुटा गयी है. जेएफसी का प्री-सीजन इस वर्ष भी जमशेदपुर में ही होगा. सूत्रों की माने तो जेएफसी का प्री-सीजन 15 जुलाई से कदमा स्थित जेएफसी के बेस कैंप फ्लैट-लेट में होगा. वहीं, जेएफसी की टीम इस वर्ष इंडियन सुपर लीग के शुरुआत से पहले डूरंड कप में भी शिरकत करेगी. इससे पहले जेएफसी की रिजर्व टीम डूरंड कप में खेलती थी. 27 जुलाई से शुरू हो रही डूरंड कप से पहले जेएफसी की टीम कई खिलाड़ियों को साइन कर चुकी है. संभवत: जेएफसी की टीम तीन अन्य युवा खिलाड़ी आशुतोष मेहता, शुभम षाडंगी और अजफर नूरानी को भी साइन कर सकती है. डूरंड कप में जमशेदपुर की टीम आर्मी, चेन्नइयन एफसी और भूटान से भिड़ेगी. 19 को शहर आयेगी डूरंड ड्रॉफी डूरंड कप की शुरुआत जमशेदपुर 27 जुलाई से होगी. इससे पहले शहर में डूरंड ट्रॉफी का टूर कार्यक्रम होगा. 19 जुलाई शहर में फुटबॉल प्रेमियों के लिए डूरंड कप ट्रॉफी को आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है