Jharkhand: छह माह से राशन नहीं लेने वाले 90% ग्रीन कार्डधारी क्योंकि, उन्हें अपने कार्ड का पता ही नहीं
पूर्वी सिंहभूम में छह माह से अधिक समय से राशन नहीं लेने वालों 40 हजार राशन कार्डधारी में 90 फीसदी ग्रीन राशन कार्डधारी है. ऐसे ग्रीन कार्डधारी का इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनके नाम से कार्ड बना हुआ है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कोरोना काल में ग्रीन राशन कार्ड बना था.
Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम में छह माह से अधिक समय से राशन नहीं लेने वालों 40 हजार राशन कार्डधारी में 90 फीसदी ग्रीन राशन कार्डधारी है. मालूम हो कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अधिकतर प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों का कोरोना काल में ग्रीन राशन कार्ड बना था. पलायन, मृत्यु, अयोग्य, स्थानांतरण होने से वे राशन का उठाव नहीं कर रहे है ऐसी आशंका है.
छह माह से राशन उठाव नहीं करने वालों को चिह्नित किया जा रहा
छह माह में राशन उठाव नहीं करने पर कार्ड रद्द करने का नियम है. ऐसे कार्डधारियों को चिह्नित किया जा रहा है. कई ग्रीन कार्ड बनाने वाले ऐसे जिनका कार्ड बन गया लेकिन उन्हें पता ही नहीं उनका कार्ड बना है. जिसके कारण वे राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे ग्रीन राशन कार्डधारी सिर्फ कागज पर है. इसके अलावा कई ऐसे राशन कार्ड है, तो बनने के बाद विभागीय जांच में सख्ती अौर कार्रवाई के डर से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे ग्रीन राशन कार्ड जिससे राशन उठाव महीनों से बंद है उनकी जांच होगी. ग्रीन राशन कार्ड का लक्ष्य 1.04 लाख कार्ड है. इसमें 3 हजार राशन कार्ड की रिक्तियां है.
Also Read: JSSC: टेक्निकल ग्रेजुएट नियुक्ति परीक्षा के आवेदन की आज अंतिम तारीख, 594 पदों पर होगी नियुक्ति
16 से 30 जुलाई तक लगेगा विशेष कैंप
छह माह से अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले लाभुकों के लिए 16 से लेकर 30 जुलाई तक जिले के सभी 231 पंचायतों में विशेष कैंप लगेगा. 10 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड का सत्यापन, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता, ऑनलाइन अावेदन आदि काम किये जायेंगे. इस पर डीसी विजया जाधव ने एक आदेश जारी किया है.
Also Read: पारंपरिक के बजाय आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं लोहरदगा के किसान, महज एक घंटे में होती है धनरोपनी