नेशनल गेम्स के लिए लिए झारखंड आर्चरी टीम घोषित
jamshedpur sports news archery . उत्तराखंड में 28 जनवरी से लेकर सात फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. उत्तराखंड में 28 जनवरी से लेकर सात फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. ट्रायल के दौरान अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह, बीएस राव, डी साइश्वरी, प्रकाश व अन्य लोग मौजूद थे. नेशनल गेम्स के लिए हाल ही में जमशेदपुर में संपन्न हुए सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-8 टीमों ने क्वालिफाइ किया है. झारखंड की रिकर्व पुरुष-महिला टीम, इंडियन राउंड की महिला टीम ने नेशनल गेम्स के लिए पात्रता हासिल की थी. इसके अलावा कंपाउंड वर्ग में वक्तिगत रूप से भी कुछ खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाइ किया है . रिकर्व महिला टीम : दीपिका कुमारी (सरायकेला), अंकिता भकत (टीएए), कोमोलिका बारी (ईस्ट सिंहभूम), तमन्ना वर्मा (सिल्ली). पुरुष रिकर्व टीम : गोल्डी मिश्रा (टीएए), श्रेय भारद्वाज (ईस्ट सिंहभूम), विष्णु चौधरी (ईस्ट सिंहभूम), गुरुचरण बेसरा (सरायकेला). इंडियन राउंड महिला टीम: सुमन गोप (सरायकेला), मनीषा कुमारी (रांची), प्रिया महतो (ईस्ट सिंहभूम), चनमानी कोंकल (पश्चिमी सिंहभूम). कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत : दिव्यांशु सिंह (ईस्ट सिंहभूम), कृष (रांची), राज अदिती (ईस्ट सिंहभूम).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है