नेशनल गेम्स के लिए झारखंड के तीरंदाजों का प्रशिक्षण शिविर दस से
jamshedpur sports news archery : उत्तराखंड में 28 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक 38वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. उत्तराखंड में 28 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक 38वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जायेगा. नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले झारखंड के तीरंदाजों का प्रशिक्षण शिविर 10 जनवरी से जमशेदपुर और दोगुनी (सरायकेला) में होगा. सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी में स्थित आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में 10-28 जनवरी तक झारखंड इंडियन राउंड व कंपाउंड वर्ग के तीरंदाजों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. वहीं, रिकर्व वर्ग के तीरंदाजों का प्रशिक्षण शिविर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना प्रस्तावित है. रिकर्व वर्ग के तीरंदाजों का शिविर संभवत: 14 जनवरी से शुरू होगा. नेशनल गेम्स के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : इंडियन राउंड महिला वर्ग : सुमन गोप, मनीषा कुमारी, प्रिया महाली, चंदमनी कुंकल. कंपाउंड महिला वर्ग वर्ग : राज अदिति कुमारी. कंपाउंड पुरुष वर्ग : दीपक कुमार सिंह, कृष देव, कोच प्रकाश राम, शिव कुमार कुंभकर. रिकर्व महिला वर्ग : अंकिता भकत, दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी, तमन्ना वर्मा. रिकर्व पुरुष वर्ग : विष्णु चौधरी, श्रेय भारद्वाज, गोल्डी मिश्रा, गुरुचरण बेसरा, कोच अनिल कुमार, बीएस राव, कैंप मैनेजर हरेंद्र सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है