Jharkhand Assembly Election 2024, जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह: हाल के वर्षों में सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है. यह वोटरों से जुड़ने व उनके रुझान को समझने में अहम भूमिका निभा रहा है. प्रत्याशी इसके माध्यम से मत देने की अपील करने के साथ-साथ अपने चुनावी वादे भी जनता तक पहुंचा रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही एक ओर जहां प्रत्याशी विभिन्न माध्यमों से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
वहीं वोटरों से सीधे जुड़ने में सोशल मीडिया उनके लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. प्रथम चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुके हैं. ऐसे में पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान के जरिये लोगों से जुड़ने के साथ-साथ लगभग सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तथा एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार में एजेंसियों से ली जा रही है मदद
अधिकतर प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर अपना पेज बना रखा है, जिस पर वे नियमित रूप से अपने चुनाव अभियान की गतिविधियों को अपडेट कर रहे हैं. उस पेज को प्रमोट करने के लिए प्रत्याशी धन भी खर्च कर रहे हैं. कई प्रत्याशियों ने इसके लिए एजेंसियों को भी हायर किया है. एजेंसियां उम्मीदवार के चुनाव प्रचार अभियान को गति दे रही हैं. कई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आइटी टीम फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर सक्रिय है.
पार्टी, समर्थक और नेता अपने-अपने तरीकों से लोगों को प्रभावित करने वाले पोस्ट डाल रहे हैं, तो समर्थक उनकी पोस्ट को लाइक और कमेंट कर अपना समर्थन दे रहे हैं. नामांकन के साथ ही जनसंपर्क की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. कई प्रत्याशी तो लाइव भी प्रचार- प्रसार कर रहे हैं.
प्रचार दूत की भूमिका निभा रहा है सोशल मीडिया
कई इवेंट कंपनियां (एजेंसियां) उम्मीदवार के लिए गीत व भाषण लिखने, प्रचार रथ निकालने से लेकर मतदाता सर्वेक्षण करने की भूमिका निभा रही हैं. हालांकि, वर्तमान में मेल-मुलाकात, चौक-चौराहों पर सभाएं आयोजित करने का महत्व कम नहीं हुआ है. लेकिन इस सबके साथ ही उम्मीदवार सोशल हैंडलर (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर) के माध्यम से लगातार पोस्ट कर रहे हैं, एक तरह से सोशल मीडिया उनके लिए प्रचार दूत की भूमिका निभा रहा है.
युवाओं को मिल रहा रोजगार
राजनीतिक दल सोशल मीडिया से जुड़ीं सामग्रियां बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का ज्ञान रखने वाले युवाओं का उपयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हुआ है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया का प्रभावी और कुशलतापूर्वक उपयोग करने की क्षमता कम है. इसके चलते कॉलेज के युवाओं को सोशल मीडिया टीम का हिस्सा बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया पर रील्स, तस्वीरें साझा कर संदेश पोस्ट किये जा रहे हैं. इन संदेशों में वादे भी हैं, अपने विरोधियों पर प्रहार भी है तथा मतदाताओं से अपील भी है. मतदाताओं तक अपनी ज्यादा से ज्यादा पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से रील्स, वीडियो को मनोरंजक बनाया जा रहा है.
झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
प्रत्याशियों में फॉलोअर और रीच पर जोर
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के प्रत्याशियों में फॉलोअर और रीच को बढ़ाने की होड़ मची है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के फेसबुक अकाउंट पर 18 हजार से अधिक और इंस्टाग्राम पर 3203 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार का फेसबुक पर 80 हजार से अधिक और ट्विटर पर 1 लाख 21 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4356 फॉलोअर्स हैं. जमशेदपुर पूर्वी से ही निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह का फेसबुक पर 10 हजार व इंस्टाग्राम पर 5884 तथा ट्विटर हैंडल पर 90 फॉलोअर्स हैं. निर्दलीय राजकुमार सिंह का इंस्टाग्राम पर 1133 फॉलोअर्स हैं. वहीं, फेसबुक पर 59 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
इसी तरह, जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री बन्ना गुप्ता के फेसबुक पेज पर 30 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. जबकि ट्विटर पर 190.8 हजार और इंस्टाग्राम पर 3547 फॉलोअर्स हैं. जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय का फेसबुक पर 12, 021, ट्विटर हैंडल पर 136.4 हजार और इंस्टाग्राम पर 3391 फॉलोअर्स हैं. निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह का फेसबुक पर 11 हजार, इंस्टाग्राम पर 817 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह, निर्दलीय शंभू चौधरी का इंस्टाग्राम पर 1292 और फेसबुक पर 11 हजार फॉलोअर्स हैं.
Read Also: हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आक्रोशित हैं, आपको ढूंढ़ रहे हैं, रांची में बोले अमित शाह
जगन्नाथपुर सीट: जगन्नाथपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का फेसबुक पेज पर 12 हजार फॉलोअर है. वहीं, उनके ट्विटर हैंडल पर 17.9 हजार लोग फॉलोअर है. इसी तरह कांग्रेस के सोनाराम सिंकू के फेसबुक अकाउंट में एक हजार और एक्स हैंडल पर 216 फॉलोअर है.
बहरागोड़ा: झामुमो के समीर मोहंती- फेसबुक पेज पर 10 हजार और एक्स पर 6022 लोग फॉलोअर है. भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी 712 लोग ही फेसबुक पेज पर है जबकि एक्स पर उनके 2413 फॉलोअर है.
घाटशिला: झामुमो के प्रत्याशी रामदास सोरेन का फेसबुक पेज पर 4.8 हजार फॉलोअर हैं. वहीं, एक्स पर 29 फॉलोअर हैं. वहीं, भाजपा के बाबूलाल सोरेन का 4.5 हजार फॉलोअर फेसबुक पर हैं जबकि एक्स पर सिर्फ दो ही फॉलोअर हैं.
पोटका: पोटका से वर्तमान विधायक और झामुमो के प्रत्याशी संजीव सरदार के फेसबुक पेज पर 9133 फॉलोअर हैं जबकि 13.7 हजार एक्स पर फॉलोअर हैं. मीरा मुंडा भाजपा से प्रत्याशी हैं, जिनके फेसबुक एकाउंट पर 820 लोग हैं जबकि एक्स हैंडल पर 128 फॉलोअर हैं.
जुगसलाई: जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी और वर्तमान विधायक मंगल कालिंदी के फेसबुक पर सात हजार फॉलोअर हैं जबकि एक्स पर उनके 2453 फॉलोअर है. वहीं, रामचंद्र सहिस के फेसबुक पेज पर 18 हजार फॉलोअर हैं.
सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी चंपाई सोरेन के फेसबुक पर 39 हजार फॉलोअर हैं जबकि एक्स पर 184.7 हजार फॉलोअर हैं. इसी तरह झामुमो के गणेश महाली के फेसबुक पर 4.8 हजार फॉलोअर हैं जबकि एक्स पर 2180 फॉलोअर है.
ईचागढ़: ईचागढ़ से आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो के फेसबुक पर 6707 फॉलोअर हैं, जबकि उनका एक्स हैंडल पर सिर्फ 12 फॉलोअर हैं. झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के फेसबुक पर 4.7 हजार व एक्स पर 11.5 हजार फॉलोअर हैं.