Jharkhand Assembly Election: जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का कट सकता है टिकट, बन्ना गुप्ता का नाम फाइनल
Jharkhand Assembly Election: जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है. वहीं, पूर्व सांसद अजय कुमार का भी जमशेदपुर से नाम लगभग फाइनल है.
Jharkhand Assembly Election, जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की सीट पहले की तरह इस बार भी कांग्रेस के खाते में जा सकती है. वैसे तो कांग्रेस से टिकट के लिए कई लोगों ने दावेदारी की है. लेकिन सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर पूर्वी से डॉ अजय कुमार और बन्ना गुप्ता की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. खास कर जमशेदपुर पश्चिमी से सीटिंग विधायक और वर्तमान में मंत्री बन्ना गुप्ता के चुनाव लड़ने पर किसी को शक नहीं है.
बन्ना गुप्ता का टिकट लगभग फाइनल
बन्ना गुप्ता को कांग्रेस प्रत्याशी बनायेगी, यह लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, इस सीट से धर्मेंद्र सोनकर, राकेश तिवारी समेत कई अन्य नेताओं ने दावेदारी की है. वहीं जमशेदपुर पूर्वी सीट पर एआइसीसी कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार काफी मेहनत कर रहे हैं. डॉ अजय का भी टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है. इसकी वजह है कि आलाकमान को डॉ अजय कुमार से ज्यादा मजबूत कैंडिडेट नहीं मिल रहा है. वैसे पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी मजबूत दावेदार हैं, लेकिन पहले भी वे चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस कारण उनको इस बार टिकट मिल पायेगा, इसकी उम्मीद कम है. हालांकि, आनंद बिहारी दुबे इस बार भी पूरी जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं.
डॉ अजय कुमार के विरोधी कर रहे हैं आनंद बिहारी दुबे का समर्थन
डॉ अजय कुमार के विरोधी आनंद बिहारी दुबे का समर्थन कर रहे हैं. वैसे डॉ अजय कुमार वर्तमान में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं तथा झारखंड में कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक हैं. इस सीट पर अशोक चौधरी, रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय, रामाश्रय प्रसाद, विजय खां समेत कई नेता दावेदार हैं, लेकिन फाइनल डॉ अजय कुमार को ही टिकट मिलेगा, ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है.