झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने पूरे कोल्हान के बंगभाषियों को एक मंच पर आकर रांची चलो का आह्वान किया है. समिति के बैनर तले बंग समुदाय के विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्यभर के लोग 11 दिसंबर को रांची राजभवन के समक्ष धरना देंगे. इसके लिए जिलास्तर पर तैयारी चल रही है. उक्त जानकारी साकची स्थित बंगाल क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में समिति के प्रदेश अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता (अपु दा) ने दी. उन्होंने बताया कि बंग समुदाय ने पूर्व में सरकार से रेलवे स्टेशनों का नाम बंगला में भी लिखने, स्कूलों में बंगला पुस्तक व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी स्कूलों में बंगला भाषा की पढ़ाई शुरू करने, बोर्ड निगम आदि में बंगभाषियों को उचित प्रतिनिधित्व देने, बंगला एकेडमी का गठन करने आदि की मांग की थी. यही नहीं कई बार प्रशासन व सरकार के स्तर पर भी आवाज बुलंद की गयी. संबंधित जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, इसके बावजूद इस पहल पर कोई कदम नही उठाया गया. इसलिए समाज में काफी आक्रोश है. प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया कि 11 दिसंबर को होने वाले इस धरना में जिले से करीब छह सौ लोगों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शहर व इसके आसपास रहनेवाले लोग पूर्वाह्न 8 बजे साकची आमबगान मैदान में जुटेंगे और वहां से एकसाथ रांची मोरहाबादी मैदान के लिए रवाना होंगे. अन्य जिले के लोग भी मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होकर पूर्वाह्न लगभग 11 बजे राजभवन के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे.
पैदल मार्च के बाद राजभवन में विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित लिखित मांग पत्र सौपेंगे. समिति के पदाधिकारियों ने अन्य बंग भाषियों से भी इस मुद्दे पर समर्थन देने व महाधरना में शामिल होने का आग्रह किया है. संवाददाता सम्मेलन में अचिंतम गुप्ता, अपर्णा गुहा के अलावा विश्वनाथ घोष, सामंतो कुमार, पार्थ सारथी सेन, देवाशीष नाहा, शुभम गोराई, राजेश राय भी मौजूद थे.
परसुडीह मिलन संघ से निकलेंगे बंग बंधु के सदस्य
इस मौके पर अपर्णा गुहा ने बताया कि ‘बंग बंधु’ के सदस्य सुबह 7 बजे परसुडीह विवेकानंद क्लब में एकत्रित होंगे व साकची आमबगान मैदान के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होनेवालों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. महिलाएं एक तरह की साड़ी (सफेद-लाल) व पुरुष कुर्ता पायजामा में शामिल होंगे.
Also Read: जमशेदपुर : मानगो में अपराधी का हौसला बुलंद, 24 घंटे में दो फायरिंग