झारखंड बास्केटबॉल लीग 18 से, राज्य भारत की छह टीमें लेगी भाग
BASKETBALL: झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन (जेबीए) की ओर से 18-20 अक्तूबर तक धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में पहली झारखंड बास्केटबॉल लीग (जेबीएल) का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन (जेबीए) की ओर से 18-20 अक्तूबर तक धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में पहली झारखंड बास्केटबॉल लीग (जेबीएल) का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी मंगलवार को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जेबीए के सचिव जेपी सिंह व अध्यक्ष हरभजन सिंह ने संयुक्त रूप से दी. जेपी सिंह ने बताया कि पहली बार झारखंड में आयोजित होने वाली इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें जमशेदपुर जैमर्स, रांची रेंजर्स, ईस्ट सिंहभूम ईगल्स, स्किपर्स, क्लिपर्स व बॉलर्स का नाम शामिल है. प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ी होंगे. हर टीम में छह सीनियर, तीन जूनियर व तीन युवा खिलाड़ियों को रखा गया है. लीग के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक मैच के बेस्ट प्लेयर को भी नकद पुरस्कार दिया जायेगा. लीग में कुल 16 मैच खेले जायेंगे. इन सभी मैचों का लाईव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर होगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सरयू व केपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन होंगे. प्रेस वार्ता में झारखंड बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, झारखंड बास्केटबॉल संघ के तकनीकी अध्यक्ष आरिफ आफताब व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है