JHRKHAND BEACH AND HANDBALL TEAM: हैंडबॉल व बीच हैंडबॉल टीम घोषित, फिरोज व खुर्शीद खान बने कोच
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS BEACH AND HANDBALL: जमशेदपुर. उत्तराखंड 38वीं राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की इंडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है.
जमशेदपुर. उत्तराखंड 38वीं राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की इंडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. 27-31 जनवरी तक बीच हैंडबॉल के मुकाबले होंगे. वहीं, 7-11 फरवरी तक इंडोर हैंडबॉल का मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किट प्रदान की गयी. मौके पर झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू, राघवेंद्र शर्मा, खुर्शीद खान व फिरोज खान मौजूद थे. टीम इस प्रकार है: बीच हैंडबॉल : सैयद अजहर हुसैन, अविनाश कुमार दुबे, मो आसिफ, मो अरहाम अख्तर, मो शाहरुख अनवर, अफनान-उल-हल, अभिषेक पॉल, शहनवाज अंसारी, सौरभ महतो, कोच खुर्शीद खान, मैनेजर जुन्नू रैन. इंडोर हैंडबॉल टीम : मो शाहबाज खान, राजेंद्र कुमार, नदीम कुरैशी, मो सरफराज नवाज, गौतम कुमार, सूरज उरांव, विक्रम राज ठाकुर, दीपक कुमार, सैयद अजहर हुसैन, अविनाश दुबे, मो आसिफ अली, मो अरहाम अख्तर, मो शाहरुख, राहुल कुमार गुप्ता, शहनवाज अंसारी, फैसल इकबाल, कोच फिरोज खान, सहायक कोच नियाज खान, मैनेजर शकील अनवर सिद्दीकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है