झारखंड बीच हैंडबॉल टीम घोषित

jamshedpur sports news beach handball : सीनियर बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड बीच हैंडबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:58 PM
an image

जमशेदपुर. हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गुवाहाटी में 10-13 जनवरी तक सीनियर नेशनल बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम (महिला-पुरुष) की घोषणा मंगलवार को झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन ने की. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने बताया कि टीम का चयन फेडरेशन द्वारा दिये गये गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया गया है. टीम इस प्रकार : पुरुष वर्ग: दिनेश (गोलकीपर), वेंकट, नदीम, मोहन, अजीत, संदीप, दीपक, मितेन, लवजीत, यश. महिला टीम: रिमझिम, अदिति (गोलकीपर), भारती, साक्षी, जूली, सुनीता, सविता, रीना, कोमल, शिल्पा. चयन टीम को झारखंड हैंडबॉल एसोसिशन के सीनियर उपाध्यक्ष डॉ हसन इमाम मलिक ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version