ICSE 10th Toppers: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम रविवार को प्रकाशित कर दिये गये. झारखंड के जमशेदपुर के रुशील कुमार और पश्चिम बंगाल के संबित मुखर्जी देश के 7 अन्य छात्र-छात्राओं के साथ देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है. रुशील कुमार जमशेदपुर के हिलटॉप स्कूल के स्टूडेंट हैं, जबकि संबित मुखर्जी पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र हैं. देश भर में जिन 9 बच्चों ने टॉप किया है, सभी को 500 में 499 यानी 99.8 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. टॉप करने वाले 9 विद्यार्थियों में 5 लड़के और 4 लड़कियां हैं. सभी सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी हैं.
आईसीएसई 10वीं का जो ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी किया गया है, उसमें 9 बच्चों के नाम हैं. जमशेदपुर के रुशील कुमार का नाम सबसे ऊपर है. बाकी आठ विद्यार्थियों के नाम अनन्या कार्तिक, श्रेया उपाध्याय, अद्वय सरदेसाई, यश मनीष भसीन, तनय सुशील शाह, हिया सांघवी, अविशी सिंह और संबित मुखोपाध्याय हैं. टॉपर्स की लिस्ट में झारखंड बंगाल से 2 बच्चों ने अपना नाम सुनिश्चित किया है. 4 बच्चे महाराष्ट्र के हैं, एक उत्तर प्रदेश, एक बेंगलुरु और 1 उत्तर प्रदेश से हैं.
रुशील कुमार जमशेदपुर के हिलटॉप स्कूल से हैं, अनन्या कार्तिक विद्या निकेतन स्कूल, हब्बल (बेंगलुरु), श्रेया उपाध्याय बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल मुंबई, अद्वय सरदेसाई कैंपियन स्कूल मुंबई, यश मनीष भसीन श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल ठाणे, तनय सुशील शाह कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, हिया सांघवी चिल्ड्रेंस एकेडमी (मलाड ईस्ट), अविशी सिंह संत एंथनी जूनियर कॉलेज (आगरा, उत्तर प्रदेश) और संबित मुखोपाध्याय सेंट जेवियर्स स्कूल (पूर्व बर्दवान, पश्चिम बंगाल) के विद्यार्थी हैं.
जैसे ही खबर आयी कि बर्दवान सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र ने देश में टॉप किया है, इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. संबित मुखर्जी बर्दवान के पार्कस रोड का रहने वाला है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उसका स्कोर 900 में 892 है. टॉप-5 सब्जेक्ट में उसको 99.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. संबित को अंग्रेजी में 99, बांग्ला में 95, इतिहास और नागरिक शास्त्र में 100, भूगोल में 99, गणित में 100, भौतिकी में 99, रसायन विज्ञान में 100, जीव विज्ञान में 100 और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक मिले हैं.
संबित की इस सफलता पर माता-पिता के साथ परिजनों में भी खुशी है. मां सुतपा मुखर्जी देवीपुर स्टेशन गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका हैं. संबित मुखर्जी ने प्रभात खबर को बताया की वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. इसके साथ ही संबित ने बताया की उन्हें गितार बजाना, पेंटिंग करना और शतरंज खेलना उनका शौक है.
हालांकि, आउटडोर गेम्स में उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, लेकिन क्रिकेट देखना पसंद है. संबित ने बताया कि बचपन से ही हर क्लास में टॉप करते रहे हैं. 10वीं में भी वह अव्वल आये थे. हालांकि, उन्हें विश्वास नहीं था कि वह देश में टॉप करेंगे. संबित ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और स्कूल के शिक्षकों, निजी ट्यूटर्स को दिया है.