18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: दुनिया की सबसे ऊंची सड़क को बाइक से पार करेगा झारखंड के जमशेदपुर का ये शख्स

जमशेदपुर के रहने वाला महजरूल बारी बाइक से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क से को पार करेंगे. इसकी शुरुआत वो 25 मई से जम्मू से करेंगे. फिलहाल वो टाटा स्टील सिक्यूरिटी विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं

जमशेदपुर: कदमा के रहने वाले स्कूबा डाइवर महजरूल बारी सोलो बाइक एक्सपीडिशन पर जायेंगे. 25 मई से मजहरूल बारी की यात्रा जम्मू से शुरू होगी. मजहरुल बारी अपने अभियान के दौरान दुनिया की सबसे ऊंची रोड खारदुंग ला दर्रा (18380 फीट) व उमलिंगा दर्रा (19300 फीट) को अकेले मोटरसाइकिल से पार करेंगे.

टाटा स्टील सिक्यूरिटी विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदक पर कार्यरत मजहरुल बारी ने बताया कि वह गो ग्रीन, सेव ट्री व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. वह उस दुर्गम रास्ते पर लगभग 4000 किलोमीटर तक अकेले बाइकिंग करेंगे. मजहरूल बारी ने बताया कि वे अपने 15 दिन के सफर में कुल 24 माउंटेन पास (दर्रा) को पार करेंगे.

Also Read: जमशेदपुर के सदर अस्पताल में एक भी सर्जन और एमडी नहीं, बिना इलाज कराये लौट रहे हैं मरीज

मजहरूल बारी इससे पहले टाटा स्टील के सौ साल पूरे होने पर और 2019 में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कठिन यात्राएं कर चुके हैं. महजरुल बारी पूरे शहर में स्कूबा डाइवर के रूप में जाने जाते हैं. अब तक वह सैकड़ों लोगों को डूबने से बचा चुके हैं. साथ ही कई मुश्किल रेस्क्यू टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें