संघर्षपूर्ण फाइनल में झारखंड बालक रोलबॉल टीम हारी

जमशेदपुर. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 17वीं सब जूनियर राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 8:05 PM

जमशेदपुर. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 17वीं सब जूनियर राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में झारखंड टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनी. रविवार को खेले गये एक संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड को मात दी. वही, इससे पहले झारखंड के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. लीग राउंड में झारखंड टीम अजेय रही. क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने केरला को हराया. वहीं, सेमीफाइनल में झारखंंड की टीम तमिलनाडू को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. झारखंड टीम ने इमान मृधा, अबीर बाग, शौर्य शांडिल्य, आरुष राज विनित कुंवर, ऋषभ सिंह, अंश कुमार, पीयूष पांडे, अक्षय अविनाश, परिकेत अग्रवाल, देवब्रत सिंह, उत्कर्ष कुमार सिंंह शामिल थे. टीम के कोच श्रीकांत साहू व मैनेजर करन संधू थे. वहीं, झारखंड की बालिका टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. झारखंड के खिलाड़ियों को झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज यादव टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, हेड विभूति अडेसरा व सचिव चंदेश्वर साहू ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version