जमशेदपुर शहर के छठ घाट सजकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्ध्य
जमशेदपुर शहर केछठ घाट सजकर तैयार हैं. आज छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करेंगे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद सहित शहर के विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों की ओर से घाटों पर व्रतियों के लिए व्यवस्था की गयी है.
जमशेदपुर शहर के सभी छठ घाट सजकर तैयार हैं. आज छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करेंगे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद सहित शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, स्वयंसेवी संगठनों की ओर से घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, लाइटिंग, पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से नदी तट पर बैलून लगा कर डेंजर जोन चिह्नित किये गये हैं.
हुडको डैम
4,000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
टाटा मोटर्स की ओर से छठ घाट की साफ- सफाई, लाइटिंग की गयी. वर्तमान समय में जलस्तर कम है. गोविंदपुर और आसपास के करीब चार हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ यहां जुटने की उम्मीद है. मानगो सुवर्णरेखा घाट
10000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
मानगो सुवर्णरेखा छठ घाट पर साफ- सफाई पूरी हो चुकी है. यहां तीन चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. मेडिकल टीम भी पूरी तरह से तैनात रहेगी. 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है. नदी का जलस्तर कम है.
पांडेय घाट, भुइयांडीह
5000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
पांडेय घाट, भुइयांडीह तक जाने के रास्ते में काफी ढलान है. बीच रास्ते में जगह- जगह कीचड़ है. यहां पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. वर्तमान में नदी का जलस्तर भी काफी कम हो गया है.
वर्कर्स कॉलेज
7000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
वर्कर्स कॉलेज नदी तट पर नीचे जाने के लिए सीढ़ी बनी है. निगम की ओर से लाइटिंग की गयी है. चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था है. यहां सात हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. नदी में पानी कम है. व्रतियों के िलए अच्छी सुविधा है.
सोनारी दोमुहानी
10,000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
नदी का जल स्तर कम होने से घाट काफी चौड़ा है, लेकिन जाने के रास्ते में काफी ढलान है. जगह- जगह सीढ़ी टूटी हुई है.यहां 10 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है. वर्तमान में नदी का जल स्तर कम है.
सूर्य मंदिर सिदगोड़ा
6000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
जमशेदपुर अक्षेस की ओर से यहां तालाब की साफ-सफाई करायी है. यहां आकर्षक लाइटिंग की गयी है. छह हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां जुटने की संभावना है. प्रशासनिक दृष्टि से यहां मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, क्यूआरटी की तैनाती की गयी है.
लक्ष्मीनगर -प्रेमनगर घाट
3000 श्रद्धालु पहुंचते हैं घाट
स्थानीय संगठनों की मदद से यहां घाट की सफाई, लाइटिंग की गयी है. यहां तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटते हैं. व्रतियों के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से शिविर भी लगाये जायेंगे.