25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पल दलबदल, NDA से INDIA तक में भितरघात की आशंका, बागी बिगाड़ सकते हैं समीकरण

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हर पल हो रहे दलबदल ने NDA से लेकर INDIA तक की बेचैनी बढ़ा दी है. भितरघात की आशंका बढ़ गई है.

Jharkhand Chunav 2024|Kolhan Politics|जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : कोल्हान की 14 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) के प्रत्याशियों की स्थिति साफ होते ही टिकट की उम्मीद पाले नेताओं की नाराजगी सामने आ गई है. कुछ ने बागी तेवर अपनाते हुए पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी का टिकट भी हासिल कर लिया है. जिन्हें किसी दल से टिकट नहीं मिला, वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर रहे हैं या करने की तैयारी में हैं. बागी हुए नेताओं को मनाने की कोशिश भी हो रही है.

नेताओं के इस्तीफे ने बढ़ाई पार्टियों की परेशानी

विभिन्न दलों में मची हलचल और पार्टी छोड़ने और जुड़ने के इस माहौल से हर दल की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर अरसे से रणनीति बनाकर हर सीट पर आसान जीत दर्ज करने की उम्मीद जता रहे दलों व गठबंधन के शीर्ष नेताओं की चुनौती बढ़ गयी है. बड़े दलों की परेशानी यह है कि कई समर्पित नेताओं ने सालों पुरानी पार्टी छोड़ दी है.

सभी दलों की मुश्किलें बढ़ीं

वहीं, कई लोग विरोधी पार्टियों से हाथ मिला चुके हैं या मिलाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में चाहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस हो या अन्य दल सभी अंदर ही अंदर असहज महसूस कर रहे हैं. वर्तमान में हर दल और गठबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चुनाव मैदान में कौन किस रणनीति से मात खा जाये या जीत दर्ज करा ले यह कहना मुश्किल है.

जमशेदपुर लोकसभा की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बगावत

जमशेदपुर लोकसभा सीट के अधीन छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, बहरागोड़ा, पोटका, घाटशिला और जुगसलाई सीट शामिल हैं. हर सीट पर घोषित प्रत्याशी के खिलाफ बागी तैयार हैं. वे अपने दल में बने रहने के बजाय पार्टी बदल रहे हैं. जो टिकट पाने से वंचित हो गये वे घोषित प्रत्याशी को जिताने के बजाय उसे सबक सिखाने की रणनीति पर काम करने का मन बना रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Jharkhand
हर पल दलबदल, nda से india तक में भितरघात की आशंका, बागी बिगाड़ सकते हैं समीकरण 2

भाजपा नेता सुमित्रा मार्डी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

राजनगर भाग-16 की पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेत्री सुमित्रा मार्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष को भेजकर उन्हें पार्टी के सभी पद व दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह किया. सुमित्रा ने इस्तीफे का कारण निजी व्यस्तता बतायी. विदित हो कि सुमित्रा मार्डी 2015 में राजनगर भाग (16) से जिला परिषद सदस्य चुनी गयी थीं. उसी समय उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया था.

जुगसलाई : विमल बैठा, जोगेश मुखी हुए बागी, दुलाल ने भी इस्तीफा दिया

भाजपा नेता विमल बैठा वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे हैं. जुगसलाई विधानसभा सीट से वे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन गठबंधन के तहत इस बार फिर जुगसलाई सीट के आजसू पार्टी की झोली में जाते ही विमल बैठा ने बागी तेवर अपना लिए हैं. बताया जाता है कि वे नामांकन फार्म ले चुके हैं और बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इधर, झामुमो ने जुगसलाई से सीटिंग विधायक मंगल कालिंदी को ही टिकट दिया है. ऐसे में पहले जोगेश मुखी ने पार्टी छोड़ी और जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम की सदस्यता ले चुके हैं. वहीं पूर्व विधायक दुलाल भुइयां ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओं के बगावती तेवर का असर वोटिंग के दौरान अवश्य दिखेगा.

सरायकेला : गणेश और बास्को झामुमो में शामिल

चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने के साथ ही पूरे कोल्हान के राजनीतिक समीकरण में बदलाव के कयास लगाये जा रहे थे. जैसे ही भाजपा ने चंपाई सोरेन को प्रत्याशी तो पूर्व में चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी रहे गणेश महली और भाजपा नेता बास्को बेसरा ने पार्टी छोड़ दी और झाममो में शामिल हो गये. उनके कई समर्थक ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

खरसावां : सोनाराम को प्रत्याशी बनाने पर मंगल समेत भाजपा नेताओं में नाराजगी

खरसावां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाये गये सोनाराम बोदरा को भाजपा नेता सहज स्वीकार नहीं कर रहे हैं. यहां से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने इस्तीफा तो नहीं दिया है, लेकिन अपनी पीड़ा व विरोध जरूर जता चुके हैं तथा चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की है. इसी तरह जेकेएलएम से इस्तीफा देकर खूंटपानी के सिद्धार्थ होनहागा झारखंड पार्टी से प्रत्याशी बनाये गये हैं.

Also Read

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव : कोल्हान के उम्मीदवारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार, इस दिन करेंगे नामांकन

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की चौथी सूची, 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

Jharkhand Chunav 2024: BJP ने 35 सीटों पर बदले चेहरे, 18 वर्तमान विधायकों को फिर से दिया टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें