Jharkhand Chunav 2024: पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी, पति से अधिक अमीर, चलती हैं 33 लाख की कार से
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा उनसे ज्यादा अमीर हैं. उनके नाम 1 करोड़ 87 लाख 51 हजार 677 रुपये हैं. वह 33.91 लाख की कार से चलती है.
Jharkhand Chunav 2024, जमशेदपुर : पोटका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के पास 14. 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 9.01 करोड़ चल और 3.05 करोड़ की अचल संपत्ति है. 2024 में सौंपे गये शपथ पत्र के अनुसार, मीरा मुंडा के पास 48 हजार 884 रुपये नकद है. उनके पास 33.91 लाख की टोयोटा गाड़ी भी है. वहीं, उनके पति अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) के पास 1,32,891 रुपये है. बैंक में मीरा के नाम पर 1 करोड़ 87 लाख 51 हजार 677 रुपये, अर्जुन मुंडा के पास 1 करोड़ 43 लाख 12 हजार 735 रुपये है. उनके पास 2.35 लाख रुपये की मारुति जेन है.
बॉन्ड शेयर में कितना निवेश किया है अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा ने
बॉन्ड शेयर में मीरा मुंडा ने 6.02 करोड़ और अर्जुन मुंडा ने 17 लाख निवेश किया है. गहने के मामले में मीरा मुंडा के पास 13.89 लाख और अर्जुन मुंडा के पास 1.10 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं. मीरा मुंडा ने बैंक से 10.50 लाख, अर्जुन मुंडा ने 4.80 लाख रुपये ऋण ले रखा है. मीरा मुंडा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने पीएचडी की हैं. मीरा मुंडा के पास 29 लाख की फॉर्च्यूनर व 33.91 लाख की टोयोटा गाड़ी है.
Also Read: पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कुछ समय पहले तेज थी नाराजगी की चर्चा
अर्जुन मुंडा के पास है 2.35 लाख मारुति जेन कार
वहीं, अर्जुन मुंडा के पास 2003 मॉडल की मारुति जेन है, जिसकी कीमत 2.35 लाख बतायी गयी है. मीरा ने आवासीय इमारत की कीमत 3.05 करोड़ और अर्जुन मुंडा ने 85 लाख बताया है. शपथ पत्र के अनुसार, पोटका की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा अपने पति व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से ज्यादा अमीर है.
संपत्ति का ब्योरा
नाम – चल- अचल
मीरा मुंडा- 9.01 करोड़- 3.05 करोड़
अर्जुन मुंडा- 1.99 करोड़- 0.85 करोड़
Also Read: Jharkhand Election: केंद्र पर हमलावर हुआ JMM, कहा- लोकतंत्र के पर्व को कमजोर करने की हो रही कोशिश