Jharkhand Chunav 2024: जमशेदपुर-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के समर्थन में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. बिरसानगर संडे बाजार से प्रारंभ इस रोड शो में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन, पूर्णिया (बिहार) के सांसद पप्पू यादव और ओडिशा झामुमो की अध्यक्ष अंजनी सोरेन ने भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए डॉ अजय कुमार को विजयी बनाएं. रोड शो में फूल-मालाओं से कल्पना सोरेन, पप्पू यादव, अंजनी सोरेन और डॉ अजय कुमार का स्वागत किया गया.
रोड के जरिए डॉ अजय को विजयी बनाने की अपील
रोड शो के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद और इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. करीब 3:30 बजे शुरू होकर यह काफिला 4:45 बजे बारीडीह चौक पहुंचा, जहां समर्थकों ने एकजुट होकर डॉ अजय कुमार को जिताने का संकल्प दोहराया. रोड शो में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल हुए.
डॉ अजय की जीत से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी: कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने डॉ अजय कुमार के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत और अनोखी कार्यशैली से डॉ अजय ने खुद को एक ईमानदार, जुझारू और कर्मठ नेता के रूप में स्थापित किया है. डॉ अजय कुमार की जीत न केवल जमशेदपुर पूर्वी की जनता के हितों को रक्षा करेगी, बल्कि क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी. उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी.
क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए डॉ अजय कुमार को समर्थन दें: पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने डॉ अजय कुमार के समर्थन में जनता से कहा कि ऐसे नेता सौभाग्य से ही मिलते हैं. इनका नेतृत्व अनुभव, ईमानदारी और सेवा की भावना का प्रतीक है और उनके प्रयासों से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव है. डॉ अजय का राजनीतिक सफर हमेशा जनहित के कार्यों से जुड़ा रहा है और वे पूरी निष्ठा से जनता के विकास के लिए काम करते हैं. उन्होंने अपील की कि आप अपना कीमती वोट देकर इन्हें विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र में विकास, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं को साकार किया जा सके.