Jharkhand Chunav 2024: जमशेदपुर-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस का गठबंधन झारखंड के विकास के लिए नहीं है. ये विनाश के दूत हैं. भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं. यहां की सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए प्रश्रय दिया है. राज्य के विकास के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर यहां सरकार बनाएं. वे मंगलवार को जमशेदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
गोगो दीदी योजना से हर महीने 2100 रुपए
झामुमो, राजद और कांग्रेस पर हमले के बाद योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के संकल्प पत्र को दोहराया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना से हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. 21 लाख लोगों को पक्का घर दिया जाएगा. बालू फ्री में दी जाएगी. ये सभी लाभ झारखंडवासियों को दिए जाएंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं.
हर बूथ पर खिलने जा रहा कमल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य विकसित भारत, विकसित झारखंड है. झारखंड की प्रबुद्ध जनता का यह अपार स्नेह बीजेपी की विकासपरक नीतियों पर भरोसे का जीवंत प्रमाण है. यहां हर बूथ पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: पहले फेज के चुनाव के इस प्रत्याशी की सालाना कमाई सबसे ज्यादा, यह उम्मीदवार सबसे ‘गरीब’
Also Read:Jharkhand Election Rally Live: एनडीए की सरकार बनी तो खत्म करेंगे घुसपैठ-राजनाथ सिंह
Also Read: कांग्रेस के बाद बीजेपी भी एक्शन में, 30 बागी को पार्टी से किया बाहर