Jharkhand Chunav 2024: सरयू राय ने भरी हुंकार, बोले- यहां सिलिंडर ही कमल, सरकार बनी तो अपराधियों की तोड़ेंगे कमर
Jharkhand Chunav 2024: सरयू राय नामांकन दाखिल करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कमल ही यहां सिलिंडर है और सिलिंडर ही कमल है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो अपराधियों की कमर तोड़ेंगे.
Jharkhand Chunav 2024, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय ने गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि कहा कि आज से पांच साल पहले वह जमशेदपुर पश्चिमी को जिस हालत में छोड़ कर गये थे, पांच साल बाद भी क्षेत्र की हालत बदतर हो गयी है. मानगो के कई मोहल्लों में शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. बिजली का भी यही हाल है. हर वक्त पावर कट होता रहता है. साकची के बोधि मंदिर मैदान में आयोजित नामांकन सभा में सरयू राय ने कहा कि कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि जमशेदपुर पश्चिमी में इस बार कमल नहीं है. वे इस भ्रम में मत रहें. कमल ही यहां सिलिंडर है और सिलिंडर ही कमल है. इसलिए कोई कहे कि यहां कमल नहीं है, तो उसकी बात नहीं मानें. कमल और सिलिंडर एक ही है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि एनडीए की सरकार बनी तो अपराधियों की कमर तोड़ेंगे.
कदमा और सोनारी खड़े हो गये हैं अपराधिक गैंग
सरयू राय ने कहा कि इन पांच वर्षों में मोहल्लों में, खास कर कदमा और सोनारी में आपराधिक गैंग खड़े हो गये हैं. गैंग अपराध करते हैं. गोली चलाते हैं, रंगदारी वसूलते हैं. इस गैंग का कुछ होता नहीं. आखिर ऐसा कैसे संभव है, जरूर किसी न किसी बड़े आदमी की शह इन्हें प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर का प्रशासन सत्ता चलाने वाले लोगों के सामने रेंगता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार जब एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी, तब इन आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का काम किया जायेगा. सब पर कानूनी कार्रवाई होगी.
नामांकन से पहले सरयू राय ने भुवनेश्वरी मंदिर में टेका माथा
इससे पहले जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन किया. सरयू राय ने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिष्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-पाठ किया. इसके उपरांत वह नामांकन दाखिल करने के लिए अपर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे, मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी आदि मौजूद रहे.
कोल्हान की सभी 14 सीटों पर एनडीए को मिलेगी प्रचंड जीत : मीरा मुंडा
पोटका विधानसभा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने नामांकन दाखिल के पश्चात साकची के बोधि मैदान में आयोजित एनडीए के नामांकन सभा में कहा कि जनता के उत्साह को देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि पोटका सहित पूरे कोल्हान की 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन प्रचंड वोटों के साथ जीत दर्ज करेगा. वर्तमान की राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं, आदिवासी समाज को सिर्फ ठग कर अपनी झोली भरने का काम किया है.
Also Read: झारखंड चुनाव में धनबल पर रोक के लिए एजेंसियां सक्रिय, बंगाल के व्यापारी से 2 लाख रुपए जब्त