18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: आधा दर्जन सीटें डिसाइड करेगी कोल्हान का टाइगर कौन? पिछले चुनाव में हुआ था बहुकोणीय मुकाबला

Jharkhand Chunav 2024: कोल्हान की तकरीबन आधा दर्जन सीट पर बीते बार बहुकोणीय मुकाबला हुआ था. लेकिन इस बार कई सीटों पर प्रत्याशी बदल गये हैं. सबसे अधिक जीत का दर्जन बहरागोड़ा विधानसभा में मिली थी.

Jharkhand Chunav 2024, रांची : कोल्हान में विधानसभा की 14 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में आधा दर्जन से अधिक सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला हुआ था. इस बार कई सीटों पर प्रत्याशी बदल गये हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक अंतर से झामुमो के बहरागोड़ा प्रत्याशी जीते थे. उन्होंने अपने निटकतम प्रत्याशी भाजपा के कुणाल षाड़ंगी को 60 हजार से अधिक मतों से हराया था. इस बार भाजपा ने वहां से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है. कुणाल झामुमो में चले गये हैं. वहीं, झामुमो ने पिछली बार चुनाव जीतने वाले समीर मोहंती पर भरोसा जताया है.

सबसे कम हार जीत का अंतर घाटशिला सीट पर

कोल्हान प्रमंडल में सबसे कम हार-जीत का अंतर घाटशिला विधानसभा सीट पर था. यहां से वर्तमान मंत्री रामदास सोरेन 6533 मतों के अंतर से भाजपा के लखन चंद्र मार्डी से जीते थे. इस बार भाजपा ने यहां से चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, पोटका विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 43110 था. यहां भाजपा और झामुमो के बीच सीधा मुकाबला हुआ था. इसमें संजीव सरदार ने भाजपा की मेनका सरदार को हराया था. इस बार भाजपा ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को मैदान में उतारा है.

जुगसलाई सीट पर हुआ था त्रिकोणीय मुकाबला

जुगसलाई सीट पर पिछले चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष था. इस बार यह सीट आजसू के खाते में है. यहां से रामचंद्र सहिस को प्रत्याशी बनाया गया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट पिछली बार पूरे राज्य की सबसे हॉट सीट थी. यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके ही मंत्रिमंडल के साथी रहे सरयू राय के बीच मुकाबला हुआ था. श्री राय ने रघुवर दास को 15 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया था. इस बार भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भी पूर्व सांसद और आइपीएस डॉ अजय कुमार को मैदान में उतारा है.

Also Read: नारी शक्ति को टिकट देने में NDA ने आगे, INDIA गठबंधन पीछे, जानिए इस बार कितने को दिया गया टिकट

जमशेदपुर पश्चिम में दो दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला

जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन होने के कारण यहां के विधायक सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां श्री राय के सामने वर्तमान मंत्री बन्ना गुप्ता हैं, जिन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. चाईबासा सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच सीधा मुकाबला था. मझगांव सीट पर हार जीत का अंतर 47 हजार से अधिक का था. जगन्नाथपुर सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस करीब 11 हजार मतों के अंतर से जीती थी. इस बार भाजपा ने यहां प्रत्याशी बदल दिया है. कांग्रेस से भाजपा में आयी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाया है. मनोहरपुर सीट से जोबा मांझी के बेटे को झामुमो ने मैदान में उतारा है. यहां हार-जीत का अंतर करीब 16 हजार का था. तीसरे स्थान पर रहने वाले आजसू के बिरसा मुंडा को 13447 मत मिला था. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा के गुरुचरण नायक को करीब 34858 मत मिला था. गठबंधन में यह सीट आजसू के कोटे में चली गयी है. आजसू ने यहां से दिनेश चंद्र बोयपाई को प्रत्याशी बनाया है.

चक्रधरपुर सीट पर हार जीत का अंतर 12 हजार

चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में हार-जीत का अंतर करीब 12 हजार का था. दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ का इस दौरान निधन हो गया है. तीसरे स्थान पर रहने वाले झाविमो के प्रत्याशी शशिभूषण समड को ही भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. श्री समड को पिछले चुनाव में 17477 से अधिक मत मिला था. वहीं, झामुमो ने सुखरांव उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां आजसू के रामलाल मुंडा को 17199 मत मिला था. खरसावां सीट से 2019 के चुनाव में झामुमो के दशरथ गागरई जीते थे. गागरई ने भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल बानरा को हराया था. आजसू को यहां करीब 10 हजार मत मिला था.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बसंत सोरेन ने हिमंता बिश्वा सरमा पर कसा तंज, लुईस मरांडी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

तीन प्रत्याशियों को 30 हजार से अधिक मत मिले थे

ईचागढ़ में मुकाबला चार प्रत्याशियों के बीच था. झामुमो की सबिता महतो 57 हजार से अधिक मत लाकर चुनाव जीती थी. आजसू के हरेलाल महतो को 38836, भाजपा के साधुचरण महतो को 38475 को मत मिले थे. इसके अतिरिक्त निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अरबिंद कुमार सिंह को 32204 मत मिले थे. आजसू ने फिर हरेलाल महतो को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सरायकेला कोल्हान की सबसे हॉट विधानसभा सीट में शामिल हो गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये हैं. वहीं, इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गणेश महली झामुमो के साथ हो गये हैं.

किस सीट पर किनके किनके बीच हुआ मुकाबला

  • बहरागोड़ा
  • समीर कुमार मोहंती झामुमो 106017
  • कुणाल साड़ंगी भाजपा 45452

घाटशिला

  • रामदास सोरेन झामुमो 63340
  • लखन चंद्र मार्डी भाजपा 56725
  • प्रदीप कुमार बलमुचू आजसू 31838

पोटका

  • संजीव सरदार झामुमो 110153
  • मनेका सरदार भाजपा 67537

जुगसलाई

  • मंगल कालिंदी झामुमो 88335
  • मुचीराम बाउरी भाजपा 66530
  • रामचंद्र सहिस आजसू 46692

जमशेदपुर पूर्वी

  • सरयू राय निर्दलीय 73840
  • रघुवर दास भाजपा 58025
  • गौरव बल्लभ कांग्रेस 18941
  • अभय सिंह झाविमो 11765

जमशेदपुर पश्चिम

  • बन्ना गुप्ता कांग्रेस 96684
  • देवेंद्र नाथ सिंह कमल 74110
  • रियाज शरीफ एआइएमएम 8000

ईचागढ़

  • सबिता महतो झामुमो 57530
  • हरेलाल महतो आजसू 38836
  • साधुचरण महतो भाजपा 38475
  • अरविंद कुमार सिंह निर्दलीय 32204

सरायकेला

  • चंपाई सोरेन झामुमो 111378
  • गणेश महली भाजपा 95792

चाईबासा

  • दीपक बरुआ झामुमो 69291
  • जेबी तुबिद भाजपा 43174

मझगांव

  • निरल पूर्ति झामुमो 67588
  • भूपेंद्र बिरुआ भाजपा 20509
  • बड़कुंवर गागरई भाजस 13477

जगन्नाथपुर

  • सोनाराम सिंकू कांग्रेस 32433
  • मंगल सिंह बोबंगा जेवीएम 20869
  • सुधीर कुमार सुंडी भाजपा 16420
  • मंगल सिंह सोरेन आजसू 14206

मनोहरपुर

  • जोबा मांझी झामुमो 50829
  • गुरुचरण नायक कमल 34858
  • बिरसा मुंडा आजसू 13447

चक्रधरपुर

  • सुखराम उरांव झामुमो 43729
  • लक्ष्मण गिलुआ कमल 31541
  • शशिभूषण समड झाविमो 17477
  • रामलाल मुंडा आजसू 17199

खरसावां

  • दशरथ गागरई झामुमो 73135
  • जवाहर लाल बानरा भाजपा 50496
  • संजय झारिका आजसू 9428

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें