Jharkhand Chunav: जमशेदपुर और सरायकेला में VVIP वोटर्स ने किया मतदान, देखें PHOTOS

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमशेदपुर और सरायकेला में VVIP मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. PHOTOS आप यहां देख सकते हैं.

By Mithilesh Jha | November 13, 2024 1:31 PM
an image

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. जमशेदपुर और सरायकेला में कई प्रमुख नेताओं और अधिकारियों (VVIP मतदाताओं) ने मतदान किया.

रघुवर दास ने परिवार के साथ किया मतदान. उनकी पुत्रवधु और भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने भी वोट डाला. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने 13 नवंबर को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सीतारामडेरा मंडल के हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा में बने बूथ पर वोट डाला. वह पूरे परिवार के साथ मतदान करने गए थे. उनके साथ इस विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा साहू भी थीं. पूर्णिमा झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास की पुत्रवधू हैं.

चंपाई सोरेन ने सरायकेला जिले में अपने परिवार के साथ मतदान किया. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सरायकेला जिले में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. चंपाई सोरेन ने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया. चंपाई सोरेन का पैतृक गांव सरायकेला जिले के जिलिंगगोड़ा में है. वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरायकेला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में परिवार के साथ बूथ पर जाकर किया मतदान. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में अपना वोट डाला. वह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सरयू राय से है. सरयू राय को भाजपा का समर्थन प्राप्त है.

पद्म श्री छुटनी महतो ने गम्हरिया में अपना वोट डाला. फोटो : प्रभात खबर

डायन प्रथा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाली पद्म श्री छुटनी महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सरायकेला जिले के गम्हरिया में छुटनी महतो ने अपना वोट डाला. उन्होंने झारखंड के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे वोट जरूर डालें.

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन ने जमशेदपुर में डाला वोट. फोटो : प्रभात खबर

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने जमशेदपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने पत्नी रुचि नरेंद्रन के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. टीवी नरेंद्रन ने जमशेदपुर के लोयोला स्कूल में बने मतदान केंद्र में जाकर वोट किया.

Also Read

Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो

जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

पश्चिमी सिंहभूम की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव में शांतिपूर्ण, ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से देर से शुरू हुई वोटिंग

सारंडा में नक्सलियों की अपील और बम पर भारी वोटर का उत्साह, लोग बोले- सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा

हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना मुर्मू के साथ कहां किया मतदान

Vote Bycott in Gumla: गुमला के इस बूथ पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, सीओ की एक न सुनी

Exit mobile version