Loading election data...

Jharkhand News: मकर संक्रांति पर आसमान में उड़ेगा सलमान, नजर आयेंगी दीपिका

पतंग के साथ बाजार में लटाई की भी भरमार है. सनमाइका लटाई, हैदराबादी लटाई इस साल खास है. वहीं मांजा भी अलग-अलग क्वालिटी का है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2023 11:31 AM

मकर संक्रांति आने में अब कुछ दिन शेष हैं. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. इसको लेकर बाजार में अभी से ही रंग-बिरंगी व आकर्षक पतंग बिकने लगी हैं. पतंग पर राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों की तस्वीर लोगों को आकर्षित कर रही है. मोदी के बाद अब बाजार में इन दिनों सलमान, शाहरुख, दीपिका पादुकोण जैसे फिल्मी सितारों की तस्वीर वाली पतंग मंगायी गयी है. बाजार में तरह-तरह की लटाई, मांजा भी आया है.

सनमाइका, हैदराबादी लटाई: पतंग के साथ बाजार में लटाई की भी भरमार है. सनमाइका लटाई, हैदराबादी लटाई इस साल खास है. वहीं मांजा भी अलग-अलग क्वालिटी का है. अमृतसरी, गुजराती, अलीगढ़ी और हैदराबादी मांजा बाजार में मिल रहा है.

अब आसमान में कम दिखती हैं पतंग : मुख्तार

साकची में मुख्तार काइट शॉप के प्रमुख मुख्तार बताते हैं कि मोबाइल आने के बाद पतंग की बिक्री में कमी आयी है. पहले मकर आते ही आसमान में पतंग ही पतंग दिखती थी. अब लोग सिर्फ परंपरा निभाने के लिए पतंग उड़ाते हैं. बच्चों में पतंग के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी तरह-तरह की पतंग लाया हूं. इस साल स्पेशल लटाई 200 रुपये की है. पतंग की भी कई वेराइटी हैं.

Next Article

Exit mobile version