Jharkhand Corona Update: जमशेदपुर में कोरोना से एक महिला की मौत, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 310
जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. मंगलवार को टेल्को की 79 वर्षीय महिला की टाटा मोटर्स अस्पताल में कोरोना से मौत हो गयी. महिला को अस्पताल में सात अगस्त को भर्ती कराया गया था. महिला को कोरोना के साथ-साथ हार्ट, हाइपर टेंशन, थाइराइड सहित अन्य बीमारी थी.
Jamshedpur news: जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. मंगलवार को टेल्को की 79 वर्षीय महिला की टाटा मोटर्स अस्पताल में कोरोना से मौत हो गयी. महिला को अस्पताल में सात अगस्त को भर्ती कराया गया था. इस दौरान मरीज की जांच कराई गई. जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. वहीं, इलाज के क्रम में महिला की कोरोना से मौत हो गई.
महिला को कोरोना के साथ थी कई बीमारी
सर्विलेंस विभाग के अनुसार महिला को कोरोना के साथ-साथ हार्ट, हाइपर टेंशन, थाइराइड सहित अन्य बीमारी थी. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि जिले से अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसको लेकर हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
एक्टिव केस की संख्या 310 पहुंची
जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1139 पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को कुल 492 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिनमें से 25 पॉजिटिव पाये गये. पॉजिटिव मिलने वालों तीन बच्चे भी शामिल हैं. जिनकी उम्र दो, आठ और 14 साल है. इसके साथ ही तीन ऐसे परिवार भी हैं जिनमें दो-दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिले में 72 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 310 हो गयी है.
रांची में एक्टिव केस की संख्या है 86
वहीं, रांची में एक्टिव केस की संख्या 86 व देवघर में 80 है. रामगढ़ में 63, बोकारो में 53, हजारीबाग में 40, गुमला में 39 व सरायकेला में 39 है. अन्य जिलों में एक्टिव केस 10 से नीचे है. हालांकि जांच की गति राज्य में धीमी है. राज्य में करीब साढ़े नौ हजार सैंपल की ही जांच हो रही है, जिससे संक्रमित कम मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात जुलाई को जारी आंकड़े के अनुसार रांची में मुश्किल से 400 सैंपल की जांच हो रही है. पूर्वी सिंहभूम में 674, देवघर में 256, रामगढ़ में 117, सरायकेला में 10 व बोकारो में 770 सैंपल की जांच हो रही है.