Jharkhand Corona Vaccine Update : जमशेदपुर में टीकाकरण कल से, एमजीएम कॉलेज और टीएमएच में केंद्र, पहले दिन लगेगा इतने लोगों को टीका

Corona Vaccine News in Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी, एमजीएम कॉलेज और टीएमएच में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2021 8:58 AM

Corona Vaccine News in Jharkhand, Coronavirus Vaccine Update, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी. अब सिर्फ 24 घंटे का इंतजार रह गया है. एमजीएम कॉलेज और टीएमएच में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. पहले दिन एमजीएम व टीएमएच के 200 निबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा. सिविल सर्जन डाॅ आरएन झा ने दोनों वैक्सीनेशन सेंटर का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र को तैयार कर लिया गया है.

Coronavirus Vaccine Update: वैक्सीन के दो डोज पड़ेंगे, वॉयल खुलने के चार घंटे में करना होगा इस्तेमाल

पूर्वी सिंहभूम को कोरोना वैक्सीन के 807 वाॅयल मिले हैं. एक वाॅयल से 10 लोगों को टीका पड़ेगा. एक वॉयल खुलने के चार घंटे के अंदर सभी डोज इस्तेमाल कर लेना है. इसे दो से आठ डिग्री के टेंपरेचर पर रखना है. डाॅ पाल ने बताया कि पहला डोज जिस कंपनी का पड़ेगा, दूसरा भी उसी का देना होगा. जिले में आठ हजार स्वास्थ्यकर्मी अब तक रजिस्टर्ड हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी, जमशेदपुर के एमजीएम में टीका लेने वाले 10 लोगों से बात करेंगे प्रधानमंत्री

वैक्सीन की दूसरी खेप भी जल्द मिलेगी. अभी जो वैक्सीन मिली है, वह 16 जनवरी के लिए है. वैक्सीन का भंडारण साकची जेल चौक स्थित यक्ष्मा विभाग के पुरानी ऑफिस को कोल्ड चेन बनाकर रखा गया है. इसकी सुरक्षा में दंडाधिकारी व पुलिस बल यहां तैनात किये गये हैं.

Also Read: Coronavirus Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी, जमशेदपुर के एमजीएम में टीका लेने वाले 10 लोगों से बात करेंगे प्रधानमंत्री
राज्य में 48, जिले में दो-दो केंद्र पर टीकाकरण

रांची. झारखंड में अब 129 की जगह सिर्फ 48 केंद्रों पर ही कोरोना (कोविड-19) का टीका लगाया जायेगा. भारत सरकार ने इतने ही केंद्रों पर टीकाकरण की अनुमति दी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने दी है. कहा, भारत सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले में एक दिन में केवल दो केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version