Jamshedpur : 75 दिन में गयी 289 की जान, पहली बार 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं

जमशेदपुर में 76 दिन बाद पहली बार 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. चार जुलाई को कोरोना से हुई पहली मौत के बाद जमशेदपुर में लगातार हो रही मौतों की वजह से राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर शहर की चर्चा हो रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 1:41 PM

जमशेदपुर : जमशेदपुर में 76 दिन बाद पहली बार 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. चार जुलाई को कोरोना से हुई पहली मौत के बाद जमशेदपुर में लगातार हो रही मौतों की वजह से राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर शहर की चर्चा हो रही थी. आलम यह रहा कि मौत की बढ़ती संख्या की जांच के लिए केंद्रीय टीम तक शहर आयी. रविवार को दूसरी राहत की खबर यह रही कि संक्रमणमुक्त होकर घर लौटने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) का अौसत देश अौर राज्य से अधिक रहा.

रविवार को देश की रिकवरी रेट 78.60%, झारखंड की 78.69% रही, तो पूर्वी सिंहभूम जिले की रिकवरी रेट 80% पहुंच गयी है. जिले की डेथ रेट शनिवार को 2.5 थी, जो घट कर 2.4 प्रतिशत हो गयी. रविवार को जिले में 125 नये पॉजिटिव केस आये. वहीं 371 को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार अभी तक कुल 11,817 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

371 स्वस्थ हुए, 125 नये पॉजिटिव, आज 11 हजार टेस्ट

9350 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक कुल 289 की मौत हुई है. 1,60,394 सैंपल की जांच की गयी है. सोमवार को 11 हजार रैपिड टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इधर, रविवार को सीएच एरिया में 15 कोरोना के मरीज मिले हैं. बहरागोड़ा में 33 पॉजिटिव पाये गये हैं.

साकची में 20, गोविंदपुर में छह, केएसएमएस स्कूल में छह, साकची संजय मार्केट में तीन, न्यू रानीकुदर में तीन, कमानी सेंटर बिष्टुपुर में सात, सीआइएसएफ बैरक, यूसीआइएल तुरामडीह सुंदरनगर में चार, धालभूमगढ़ में दो, मर्सी अस्पताल में तीन, सदर अस्पताल में दो, पोटका में तीन, रिफ्यूजी कॉलोनी शीतला मंदिर में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सिदगोड़ा, बिष्टुपुर, मानगो, कदमा, सीतारामडेरा, हरहरगुट्टू, साकची, बागबेड़ा, जुगसलाई, गोलमुरी, टेल्को सहित अन्य जगहों पर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

राज्य में 1492 नये संक्रमित मिले, 1235 हुए स्वस्थ

राज्य में रविवार को कोरोना के 1492 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची में सबसे ज्यादा 468 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 125, पश्चिमी सिंहभूम में 128, कोडरमा 114, देवघर 72, गोड्डा 63, पलामू 60, गुमला 57, बोकारो 56, सरायकेला 50, रामगढ़ 43, लोहरदगा 39, धनबाद 37, गढ़वा 31, दुमका 24 और लातेहार में सात संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में पॉजिटिव की कुल संख्या 71,352 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस 13,791 हो गये हैं. कुल स्वस्थ होनेवालों की संख्या 56,944 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 1235 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

पांच राज्यों में कोरोना के 60% सक्रिय मामले

नयी दिल्ली़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए नये मरीजों में से 60 फीसदी पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं. 52% नये मामले में भी इन्हीं पांच राज्यों से हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version