Jharkhand News: कोराना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे और झारखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, गाइडलाइन जारी

रेलवे की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने और संदिग्ध का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लेबोरेटरी भेजने को कहा है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर विदेशों से आने वालों की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2023 12:23 PM

कोरोना के बढ़ते केस को लेकर रेलवे ने गाइडलाइन जारी की है. डीआरएम एजे राठौर ने सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लेने और ड्यूटी मास्क लगाकर आने का आदेश दिया है. उन्होंने वैक्सीन, टेस्टिंग और ट्रैकिंग का काम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन पर करने को कहा है.

इसके साथ ही रेलवे की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने और संदिग्ध का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लेबोरेटरी भेजने को कहा है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर विदेशों से आने वालों की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

बस स्टैंड, बाजार और रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बस स्टैंड, बाजार और रेलवे स्टेशन पर कोविड की जांच शुरू करेगा. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनायी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद जांच शुरू की जायेगी. इसमें बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रहेगा. जांच में संक्रमित पाये जाने पर नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा ताकि इसकी पुष्टि की जा सके. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में कोरोना के केस नहीं मिले हैं. जिले में कोरोना का एक एक्टिव केस है, जिसका रांची रिम्स में इलाज चल रहा है. लोग गाइड लाइन का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version