profilePicture

कोर्ट हाजत से फरार अपराधी छिपे रहे शहर में दो दिन, पुलिस को नहीं लगी भनक, जमशेदपुर में लूटे थे 3.50 लाख

कोर्ट के हजात से फरार दो अपराधी भागे हुए थे और शहर में ही छिपे रहे लेकिन पुलिस को रहने की भनक तक नहीं लगी. उन्होंने एक शख्स से 3.50 लाख रूपये और स्कूटी लूटी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 9:56 AM
an image

जमशेदपुर : कोर्ट हाजत से फरार अपराधी कदमा विजया अपार्टमेंट निवासी अमन लाल ने कदमा बाजार में चाकू दिखाकर स्कूटी समेत साढ़े तीन लाख की लूट की थी. अमन लाल ने रामनगर में स्कूटी छोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया. वह बागबेड़ा में अपने एक साथी के पास पहुंचा. वहां दो दिन रहने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने बागबेड़ा से अमन के सहयोगी को पकड़ा था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

पुलिस ने लूटी स्कूटी रामनगर से बरामद कर ली है. कदमा भाटिया बस्ती निवासी स्कूटी मालिक अंबिका राय ने कदमा बाजार में गैस रिपेयरिंग दुकान के संचालक ब्रह्मानंद राय के खिलाफ स्कूटी चोरी का मामला दर्ज कराया था. जांच में यह बात सामने आयी कि अमन लाल ने चाकू दिखाकर स्कूटी समेत साढ़े तीन लाख रुपये लूटे थे. कोर्ट हाजत से भागने के बाद सोनू यादव और अमन लाल शहर में रहे. दोनों बागबेड़ा में रहे.

अमन लाल ने फरारी में ही कदमा से स्कूटी व साढ़े तीन लाख रुपये लूट को अंजाम दिया. सरेंडर करने पहुंचा सोनू तो पकड़ा गया लेकिन अमन लाल अब भी पुलिस को चुनौती दे रहा है. अमन ने ही वेंटिलेशन का तोड़ा था रॉड. सात जनवरी को कोर्ट में पेशी के लिए साकची जेल से सोनू यादव, अमन लाल, राहुल बच्चा और एक अन्य को लाया गया था. हाजत के बाहर कोई सिपाही नहीं था.

इसका फायदा उठाकर राहुल बच्चा के कंधे पर चढ़कर अमन लाल वेंटिलेशन तक पहुंचा. उसने झटका देकर वेंटिलेशन का रॉड निकल दिया. अमन लाल उसी रास्ते बाहर निकल गया. इसके बाद सोनू यादव भी राहुल बच्चा के कंधे पर चढ़कर बाहर निकला. हालांकि राहुल बच्चा व उसका साथी बाहर नहीं निकल सका. दोनों ने पुलिसकर्मियों को अमन और सोनू के भागने की जानकारी दी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version