जमशेदपुर: शहर के कपड़ा कारोबारी धर्मेंद्र सिंह की गुरुवार को हत्या करने के बाद आरोपी व उसके साथी शव को बैग में रखकर लेकर शहर में घंटों घूमते रहे. इस बीच उन्होंने कारोबारी के मोबाइल से उनके बेटे को फोन कर 50 लाख की फिरौती भी मांगी. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी विश्वजीत प्रधान को गुरुवार की रात करीब 2.20 बजे कदमा डीबीएमएस स्कूल के पास गिरफ्तार कर लिया. डिक्की में रखे बैग से पुलिस ने कारोबारी का शव बरामद किया.
पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुटी है. कारोबारी के बेटे गोलू सिंह के बयान पर साकची थाना में विश्वजीत प्रधान समेत अन्य पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या सिर पर बैट से हमला कर किया गया. घटना के बाद आरोपियों ने बैग की खरीदारी की और शव को बैग में रखकर कार की डिक्की में डाल कर घूमते रहे. बैग के ऊपर हेलमेट और टूटा हुआ विकेट डाल दिया था, जिससे कोई शक न हो.
आरोपी विश्वजीत प्रधान ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह अक्सर उसके क्वार्टर पर परिवार की गैर मौजूदगी में महिला व युवती को लेकर आते थे. धर्मेंद्र का सूद का कारोबार भी था. उसने भी कई बार उनसे लेन-देन किया है. गुरुवार को भी धर्मेंद्र स्कूटी से एक महिला के साथ उसके क्वार्टर पहुंचे थे. कुछ समय बाद ही महिला का पति व उसका साथी आ धमका.
इसके बाद धर्मेंद्र और महिला के पति व साथी के बीच विवाद हो गया. विवाद में उन लोगों ने बैट से धर्मेंद्र सिंह की पिटाई कर हत्या कर दी और कारोबारी के ही मोबाइल से उनके बेटे को मैसेज कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
Posted By : Sameer Oraon