Loading election data...

प्रेमिका से बीजेपी ऑफिस में वीडियो कॉल पर बात करते भाजपा नेता ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

Jharkhand Crime News, जमशेदपुर न्यूज : भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री व सहरसा के बलवा निवासी सुररंजन मिश्रा (43 वर्ष ) ने बुधवार को साकची सब्जी मंडी स्थित भाजपा कार्यालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. अचानक कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर गोली मार ली. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना अपराह्न सवा दो बजे की है. सुररंजन मिश्रा की जेब में पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2021 11:44 AM
an image

Jharkhand Crime News, जमशेदपुर न्यूज : भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री व सहरसा के बलवा निवासी सुररंजन मिश्रा (43 वर्ष ) ने बुधवार को साकची सब्जी मंडी स्थित भाजपा कार्यालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. अचानक कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर गोली मार ली. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना अपराह्न सवा दो बजे की है. सुररंजन मिश्रा की जेब में पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुररंजन मिश्रा भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री व मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी धनंजय राय के मामा थे. वह पांच साल से जमशेदपुर में उनके साथ रह रहे थे. वह सब्जी मंडी टेंपो स्टैंड में लाइन टेकरी करते थे और भांजा का सब्जी कारोबार संभालते थे. भाजपा नेता धनंजय राय के अनुसार मामा सुररंजन मिश्रा का सहरसा की ही एक युवती से पिछले 20 वर्षों से प्रेम संबंध था. प्रेमिका की शादी हो चुकी है. उसे बच्चा भी है. बावजूद मामा सुररंजन मिश्रा उसके संपर्क में थे. कई बार उन्हें समझाया कि महिला ने शादी कर ली है तो वह भी अपना परिवार बसा लें, लेकिन वह नहीं माने.

Also Read: साहिबगंज से पुलिसकर्मियों को लेकर रांची जा रहा वाहन पिकअप वैन से टकराया, सब इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

पांच वर्ष पूर्व भी उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर ले आये. दो दिनों पूर्व प्रेमिका ने बड़ी मामी को पति व बच्चे के साथ अपनी तस्वीर भेजी थी. तस्वीर मैंने मामा को दिखाया और समझाया कि युवती ने शादी कर ली है और उसे बच्चा भी है. ऐसे में वह भी शादी कर परिवार बसा लें, तस्वीर देखने के बाद मामा भावुक हो गये और जिंदा नहीं रहने की बात करने लगे, उन्हें काफी समझाया था. जिसका डर था, वही हुआ.

Also Read: IPS officers In Jharkhand : नक्सलियों का होगा सफाया ! झारखंड ने केंद्र से मांगे 10 IPS ऑफिसर्स

पुलिस के अनुसार संभवतः प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने खुद को गोली मार ली. पुलिस मोबाइल जब्त कर उसका डिटेल खंगाल रही है. फॉरेंसिक टीम ने खून, पिस्तौल, खोखा, पानी की बोतल और सुसाइडल नोट अपने अपने कब्जे में ले लिया है. जब्त अवैध पिस्तौल की जांच में जुटी पुलिस मृतक के पास से बरामद पिस्तौल की जांच पुलिस कर रही है. अवैध पिस्तौल सुररंजन मिश्रा के पास कहां से आया. सुररंजन मिश्रा दो भाइयों में छोटे थे. बड़ा भाई निरंजन मिश्रा परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. गुरुवार को उनके शहर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. सुररंजन मिश्रा की जेब में पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. सुसाइड नोट में सुररंजन मिश्रा ने लिखा है कि भैया भाभी आप सही थे, मैं ही गलत था. अब मैं अपनी जिंदगी से ऊब चुका हूं. जिंदा नहीं रहना चाहता. मुझे माफ करना..

Also Read: Sawan 2021 : 25 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे मंदिरों के द्वार !

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version