जमशेदपुर: नाबालिग के जरिये शादी से गहने व रुपये गायब करने वाला गिरोह का भंडा फोड़, 2 महिलाएं गिरफ्तार
शादी पार्टी से दुल्हन के गहनों और पैसे की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में जमशेदपुर की महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी के गहने बरामद हुए हैं
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में शुक्रवार की रात शादी समारोह से दो नाबालिगों ने दुल्हन के करीब दो लाख के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में बिहार के मुजफ्फरपुर के परौनी निवासी सुमित चौधरी की पत्नी आशा चौधरी ने सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर चोरी हुए गहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 10 नंबर बस्ती की ज्योति कुमारी और रिया कुमारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने उनके घर से चोरी के गहने भी बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार सुमित चौधरी की बेटी की शादी सिदगोड़ा के राजेश कुमार के साथ तय हुई थी. शुक्रवार को शादी समारोह के दौरान दुल्हन ने गहना खोलकर एक बैग में रखा. बाद में जब गहनों की खोजबीन की, तो वह गायब पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो दो नाबालिगों की तस्वीर मिली. पहले तो नाबालिगों ने चोरी से इनकार किया,
लेकिन जब उनके घर में जांच की गयी, तो गिरफ्तार महिलाओं के पास से चोरी का गहना बरामद किया गया. गिरफ्तार महिला बच्चों के जरिये शादी समारोह से गहने व रुपये की चोरी करवाते थे. आरोपी महिलाएं किराये के घर में रहकर वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल उन्होंने किसी अन्य चोरी में संलिप्तता को स्वीकार नहीं किया है. गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.
Posted by: Sameer Oraon