जमशेदपुर में कांग्रेस नेता के बेटे को अपराधियों ने मारीं गोली, पुलिस जांच में जुटी

शुभम द्वारा शोर मचाये जाने पर बाला प्रसाद और उनके पड़ोसी उसके पास पहुंचे. उसे उठाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद उसे टीएमएच ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 10:39 AM

मानगो थाना अंतर्गत पारसनगर निवासी कांग्रेस नेता सह ट्रांसपोर्टर बाला प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार (23) को मंगलवार की रात करीब 10 बजे स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने तीन गोली मारी, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी. अपराधियों ने पहले शुभम के घर का दरवाजा खटखटाया. उसने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, कुछ दूरी पर खड़े युवकों ने उसे निशाना बनाकर तीन गोलियां दाग दीं.

इसमें एक गोली शुभम के दायें पैर के घुटने नीचे लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी निकल भागे. शुभम द्वारा शोर मचाये जाने पर बाला प्रसाद और उनके पड़ोसी उसके पास पहुंचे. उसे उठाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद उसे टीएमएच ले गये. घटना के बाद पुलिस को भी जानकारी दी गयी.

गोली चालन की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि शुभम खतरे से बाहर है. उससे सुबह पूछताछ कर अपराधियों की पहचान के आधार पर छापामारी की जायेगी.

रांची में पढ़ाई कर रहा शुभम छुट्टी में आया था घर

शुभम के बारे में बताया जाता है कि वह रांची में रह कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. इन दिनों छुट्टियों में घर आया हुआ था. अपराधियों ने उसे क्यों गोली मारी, इसे लेकर सभी लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में छापामारी शुरू कर दी. घटनास्थल के पास कुछ घरों में सीसीटीवी लगे हुए हैं, उनके फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. घटना की जानकारी मिलने पर कई कांग्रेसी नेता एमजीएम पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version