जमशेदपुर में अपराधी लगातार दे रहे पुलिस को चुनौती, हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे तस्वीरें
पूरन चौधरी जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी मनप्रीत सिंह की हत्या में नामजद आरोपी है. पुलिस का मानना है कि पूरन ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा पूरन चौधरी पर पश्चिम बंगाल में पुलिस पदाधिकारी पर फायरिंग करने का आरोप है.
अपराध की दुनिया में अपनी पहचान कायम करने के लिए अपराधी जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. जमशेदपुर में सक्रिय अपराधियों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और पोस्ट डालकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है. इसी कड़ी में दविंदर सिंह उर्फ ‘आइ लव पंजाब’ के बाद पूरन चौधरी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इसमें से एक तस्वीर में वह चार पिस्टल, एक कट्टे और भारी मात्रा में कारतूस के साथ बिस्तर पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा दो और तस्वीरों में वह दविंदर के साथ दिख रहा है. पूरन चौधरी जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी मनप्रीत सिंह की हत्या में नामजद आरोपी है. पुलिस का मानना है कि पूरन ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा पूरन चौधरी पर पश्चिम बंगाल में पुलिस पदाधिकारी पर फायरिंग करने का आरोप है.
उसके खिलाफ गोलमुरी में फायरिंग व लूट और एमजीएम थाना क्षेत्र में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. एक ही रात में पूरन चौधरी के गिरोह ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की तीन अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया था. तस्वीर में पूरन के साथ दिख रहे दविंदर सिंह उर्फ आइ लव पंजाब पर बिष्टुपुर में चोरी समेत गोलमुरी में लूट व अन्य मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी फरार हैं.
तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस पूरन चौधरी, दविंदर सिंह समेत उसके गिरोह की तलाश में जुट गयी है. हाल ही में दविंदर सिंह के नाम से दो अलग-अलग फेसबुक पोस्ट वायरल हुए थे. इसमें उसके हवाले से कहा गया था कि वह कदमा उलियान में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेता है.