Jharkhand News: नाबालिग की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर की वसूली, जानें मामला

जमशेदपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने और तेजाब फेंकने की धमकी देकर कुछ युवकों ने 32,500 रुपये की वसूली की है. छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2022 12:41 PM

जमशेदपुर: बारीगोड़ा की आठवीं की छात्रा का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने व चेहरे पर तेजाब फेेंकने की धमकी देकर 32,500 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र के परिजनों ने परसुडीह थाना में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी तीन लड़के और एक लड़की छात्रा के दोस्त हैं. दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता 16 फरवरी की सुबह ट्यूशन से घर लौट रही थी़.

उसी दौरान सुनसान गली में एक गाड़ी पर सवार दो लड़कों ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और मोबाइल पर उसकी अश्लील तस्वीर दिखायी. गाड़ी के पीछे बैठे युवक ने छात्रा से कहा कि अगर वह उसके दोस्त से प्यार नहीं करेगी तो वह उसे तेजाब से नहला देगा़ उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा. भयभीत छात्रा ने घर की अलमारी से 32,500 रुपये लाकर दोनों लड़कों को दे दिया़.

लड़कों ने फिर छात्रा से 10 हजार रुपये की मांग की़ छात्रा ने रुपये नहीं होने की बात कही तो उसका फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी गयी. इसके बाद छात्रा ने घटना की जानकारी पिता को दी. उन्होंने परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी.

छात्रा की दोस्त ने लिया था फोटो. छात्रा ने पिता को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी दोस्त ने उसकी एक फोटो मोबाइल से ली थी. उसे शक है कि उसी फोटो को तीनों लड़कों ने एडिट कर अश्लील बनाया है. उसने बताया कि एक लड़का उसे बार-बार प्रपोज कर रहा था, जिसे वह इंकार कर रही थी. इस कारण लड़कों ने मिलकर यह हरकत की है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version