जमशेदपुर : मानगो में मंगलवार की शाम पांच बजे दो अपराधियों ने डिमना रोड शालीग्राम स्वीट्स के समीप महिला से लूटपाट को अंजाम दिया. डिमना रोड निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स निवासी शिखा मिश्रा को पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों ने डेढ़ लाख के जेवर, पांच हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया और पैदल ही फरार हो गये. घटना फ्लैट से 100 मीटर दूरी पर घटी. शिखा मिश्रा ने परिजनों को जानकारी दी और मानगो थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
इस मामले में मानगो पुलिस ने सूचना मिलने पर भी तत्परता नहीं दिखायी. पीड़ित परिवार रात तक थाना में रहे. बुधवार को पुन: मानगो पुलिस ने उन्हें आवेदन में सुधार के लिए थाना बुलाया. शिखा मिश्रा के अनुसार मंगलवार को वह गणेश पूजा की मूर्ति लाने साकची बाजार गयी थी. टेंपो से मानगो चौक के पास उतर गयी. इसी बीच दो युवकों ने खींच कर सड़क किनारे किया. कहा कि किनारे चले गाड़ियां आ रही है. इसके बाद कमर में पिस्तौल निकालकर सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की चेतावनी दी.
पिस्तौल देख मैं डर गयी और पांच हजार रुपये नकद व मोबाइल दे दिया. इसके बाद बदमाशों ने सोने का कंगन और कान की रिंग भी निकलवा ली. दोनों की कीमत डेढ़ लाख रुपये होगी. दोनों बदमाश पैदल ही फरार हो गये. एक युवक काला और मोटा था जबकि दूसरा युवक गोरा व दुबला-पतला था. इसके बाद घर जाकर परिजनों को जानकारी दी. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन लूट-पाट व छिनतई की घटना घट रही है. एसएसपी से मिलकर इसकी जानकारी दी जायेगी. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.
मंगलवार की शाम पांच बजे लूट को अंजाम दिया गया. लगभग 22 घंटे बाद बुधवार भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की. उसी दौरान एक महिला ने बताया कि मंगलवार को उनका भी मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया था.
पीड़ित शिखा मिश्रा की बेटी ममता मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे हमलोग मानगो थाना शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने तीन घंटे तक थाना में बैठा कर रखा. बुधवार की सुबह 10 बजे थाना दोबारा आवेदन लिखने के लिए बुलाया. इस दौरान पुलिस घटनास्थल पर नहीं गयी.
वहां होती है अड्डेबाजी स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के पास स्थित टेंपो स्टैंड में अक्सर अड्डेबाजी होती है. युवक नशा का सेवन करते हैं. इस कारण छिनतई व लूट जैसी घटनाएं घटती हैं. पुलिस टेंपो स्टैंड के पास अड्डेबाजी को खत्म कराये.