Jharkhand News: सावधान! झारखंड में पर्व पर सक्रिय हैं चोर गिरोह, हाल ही में हुई कई घटनाएं, ऐसे करें बचाव

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर बंद कर परिवार के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं या प्लानिंग कर रहे हैं, तो घर छोड़ने से पहले पूरी तरह से छानबीन कर लें तभी निकलें. संभव है कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपकी संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2022 2:01 PM

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर बंद कर परिवार के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं या प्लानिंग कर रहे हैं, तो घर छोड़ने से पहले पूरी तरह से छानबीन कर लें तभी निकलें. संभव है कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपकी संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि शहर में अलग-अलग तरह के चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हैं. गिरोह के सदस्य छोटी -बड़ी सभी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

हाल के दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाएं हुईं हैं. चोर बंद घरों को निशाना बनाने के साथ-साथ उन घरों में भी चोरी करने में सफल हो रहे हैं जिस घर में लोग रह रहे होते हैं तथा उन्हें भनक तक नहीं लग पा रही है. बताया जाता है गिरोह के लोग अलग-अलग प्रकार से मकानों की रेकी करते हैं. उसके बाद उसे टारगेट करते हैं.

चोर गिरोह में नाबालिग का है सक्रिय रोल :

हाल के दिनों में चोर गिरोह में नाबालिग को शामिल किया गया है. बच्चों को वेंटिलेटर और खिड़की से मकान में प्रवेश करवा कर चोरी करवायी जा रही है. हाल में ही बागबेड़ा पुलिस ने घर में हुई चोरी मामले का उद्धभेदन किया था. इसमें चार नाबालिग समेत एक युवक को गिरफ्तार किया था. चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शहर के बाहर के अलावा स्थानीय गिरोह का भी हाथ रहता है.

पहले रेकी फिर चोरी :

गिरोह के लोग पहले बस्ती और कॉलोनी में मकान की रेकी करते हैं. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. रेकी के दौरान गिरोह के लोग बंद घरों को देखते हैं. जिस घर पर ताला लगा हुआ है, उस पर दो-तीन दिन नजर रखते हैं. इस दौरान वह कोई फेरी वाला बन कर या चाय – पान की दुकान पर अड्डेबाजी कर जानकारी प्राप्त करते हैं.

इसके अलावा गिरोह के लोग घर के खिड़की – दरवाजों व गाड़ियों पर जमी धूल देख कर भी यह पता लगा लते हैं कि मकान काफी दिनों से बंद है. लगातार रात को कमरे की बंद लाइट से भी चोर मकान के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. उसके बाद साथियों के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

गश्ती और बीट पेट्रोलिंग होगी अपडेट :

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. कई मामलों में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजी है, लेकिन उसके बाद भी बीट पेट्रोलिंग को और भी अपडेट करने की योजना चल रही है. पुलिस नये प्रकार से बहुत ही जल्द गश्ती शुरू करेगी, जिससे चोरी के अलावा अन्य अपराध पर भी अंकुश लगेगा.

कदमा : अलंकार ज्वेलर्स से सोने की हार ले भागा युवक

जमशेदपुर. कदमा उलियान मेन रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स से एक युवक सोने की हार लेकर फरार हो गया. घटना 23 अक्टूबर की है. दुकानदार कदमा भाटिया बस्ती निवासी शंकर प्रसाद वर्मा ने थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवक दुकान में जेवर खरीदने के बहाने आया. दुकानदार की नजर हटते ही वह सोने की हार लेकर फरार हो गया. उसी युवक ने मानगो के एक आभूषण दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया था. सीसीटीवी में उसकी तस्वीर पुलिस को मिली है. उसकी तलाश की जा रही है.

बिरसानगर में महिला से चेन की छिनतई

जमशेदपुर. बिरसानगर थानांतर्गत लोयोला स्कूल के पास महिला के गले से सोने का चेन झपटकर एक युवक फरार हो गया. घटना 26 अक्तूबर सुबह सात बजे की है. एलीगेट हाइट ब्लॉक, फ्लैट नंबर 201 निवासी कुमकुम दास ने बिरसानगर थाना में दर्ज करायी शिकायत में बताया है कि वह बच्चे को लोयोला स्कूल छोड़ने गयी थी. घर लौटने के दौरान पीछे से एक युवक आया और चेन झपटकर फरार हो गया.

ऐसे रोकी जा सकती है चोरी

घर से बाहर जाने के दौरान टेलीफोन का रिसीवर उठाकर रख दें, ताकि किसी का फोन आये, तो नंबर व्यस्त मिले.

बाहर जाते समय ताला हमेशा भीतर की तरफ से लगायें और हो सके तो इंटर लॉकिंग का इस्तेमाल करें.

कीमती सामान व ज्वेलरी घर में न रखकर बैंक के लॉकर में रखें, ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे.

घर में काम करने वाले नौकर और दूध – सब्जी पहुंचाने वाले लोगों को अपनी प्लानिंग की पूरी जानकारी नहीं दें.

हाल में हुई चोरी की घटनाएं

30 सितंबर : कदमा फार्म एरिया के टाटा स्टील कर्मी के बंद घर में वेंटिलेटर से प्रवेश कर चोरों ने चार लाख के गहने और नकद की चोरी कर ली.

1 अक्तूबर : परसुडीह विद्या सागर पल्ली निवासी विद्युत पाचाल के घर में चोरी करने के दौरान लोगों ने अनिमेष महतो एवं अनिल को पकड़ा . उनके पास से चोरी का सामान जब्त किया था.

3 अक्तूबर : बागबेड़ा रामनगर की पूजा देवी के घर से मोबाइल, गहने और रुपये की चोरी मामले में पुलिस ने राजेश मोहंती को गिरफ्तार किया.

6 अक्तूबर : भालुबासा के गुलाम हुसैन अंसारी की दुकान आयु सर्विस सेंटर से टीवी और लैपटॉप की चोरी हुई.

6 अक्तूबर : कदमा इसीसी फ्लैट की टाटा स्टील कर्मी गुड़िया सरदार के क्वार्टर का ताला तोड़ कर गहने और कागजात समेत पांच लाख की चाेरी हुई

7 अक्तूबर : बागबेड़ा के गांधीनगर स्थित विकास जानी के बंद घर की छप्पर तोड़ कर सामानों की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक समेत तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया.

7 अक्तूबर : साकची स्थित जगजीत कपड़ा दुकान के छप्पर (टीन) को काट कर गल्ले से करीब दो लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई

7 अक्तूबर : एमजीएम के तुडियाबेड़ा के संतोष कुमार के घर का ताला तोड़ कर गहने और छह हजार रुपये की चोरी हुई.

9 अक्तूबर : साकची के कागज कारोबारी के बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों के गहने और नकद की चोरी.

9 अक्तूबर : काशीडीह लाइन नंबर 13 के टाटा स्टील कर्मी संजू सिंह और उनके पड़ोसी अभिषेक जिंदल के मकान से मोबाइल और नकदी की की चोरी हुई.

9 अक्तूबर : बिरसानगर थानांतर्गत मोहरदा संताल बस्ती की नेहा श्रीवास्तव के घर से 30 हजार रुपये और एक मोबाइल की चोरी हुई.

10 अक्तूबर : टेल्को थानांतर्गत आउटर रोड स्थित क्वार्टर नंबर 2-56 के मालिक सुप्रीत सिंह के क्वार्टर में प्रवेश कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब छह लाख के गहनों की चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version