झारखंड : ‘नेक्स्ट कौन है, तैयार रहें, दोबारा धमाका होने वाला है’, अपराधी सूरज यादव ने पुलिस को दी खुली चुनौती
सूरज यादव ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस में म्यूजिक के साथ टेक्स्ट अपलोड किया है- ''नेक्स्ट कौन है, तैयार रहें, दोबारा धमाका होने वाला है.'' सूरज यादव का यह स्टेटस देखकर शहर में दहशत है.
जमशेदपुर शहर में लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाने और गिरफ्तारी नहीं होने से छोटा गोविंदपुर के अश्विनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सूरज यादव के हौसले बढ़ गये हैं. वह पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहा है. कई मामलों में आरोपी होने के बाद वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब उसने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में दोबारा धमाका करने की खुलेआम धमकी दी है. सूरज यादव के धमकी के बाद अश्विनी वर्मा के परिवार वाले परेशान हैं, तो दूसरी ओर उसके साथी दहशत में हैं. ऐसे में स्टेटस पोस्ट कर अपराधी सूरज यादव जमशेदपुर पुलिस को भी खुलेआम चुनौती दे रहा है. उसने अश्विनी के दोस्तों को जान से मारने की धमकी दी है.
सूरज यादव ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस में म्यूजिक के साथ टेक्स्ट अपलोड किया है- ”नेक्स्ट कौन है, तैयार रहें, दोबारा धमाका होने वाला है.” सूरज यादव का यह स्टेटस देखकर शहर में दहशत है. सूरज ने अश्विनी की हत्या करने के पहले भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा था- आंख में खटकने वाले तैयार रहना, धमाका कभी भी हो सकता है. इस पोस्ट के कुछ देर के बाद ही अश्विनी की हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को सूरज यादव के इस पोस्ट के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस का कहना है कि सूरज यादव को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन अब तक उसे नहीं पकड़ा जा सका है.
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को गोविंदपुर थानांतर्गत एसडी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने शेषनगर निवासी अश्विनी कुमार (29) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली अश्विनी के सीने में लगी थी. हत्या का कारण दोनों के बीच होली के दिन विवाद बताया गया है, जिसमें अश्विनी के दोस्तों ने सूरज और उसके मामा की जमकर पिटाई कर दी थी. पूर्व के मारपीट का बदला लेने के उद्देश्य से सूरज अपने साथियों के साथ मिल कर उसे फोन कर खाखडीपाडा में बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में अश्विनी के पिता अवधेश लाल वर्मा के बयान पर सूरज यादव, दीपक झा, नवीन कुमार, इंदू कुड़ा और राजू के खिलाफ गोली मार कर हत्या करने का केस दर्ज है.
Also Read: धनबाद में आरएसएस कार्यकर्ता को गोलियों से भूना, दो लाेग गिरफ्तार