21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET की परीक्षा का आंसर की जारी, इस सप्ताह निकल सकता है रिजल्ट, जानें यहां

CUET का फाइनल आंसर-की 12 जुलाई को जारी कर दिया है. इस सप्ताह संभव है कि रिजल्ट भी जारी कर दिया जाये. इसे लेकर एनटीए की ओर से तैयारियां की जा रही है. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट ( सीयूइटी ) का फाइनल आंसर-की 12 जुलाई को जारी कर दिया है. इस सप्ताह संभव है कि रिजल्ट भी जारी कर दिया जाये. इसे लेकर एनटीए की ओर से तैयारियां की जा रही है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग कर लॉग इन करना होगा. गौरतलब है कि देश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए पिछले साल से सीयूइटी सिस्टम लागू किया गया. जिसके जरिये सिर्फ एक परीक्षा देकर उम्मीदवार के पास एक से अधिक विवि के कॉलेजों में एडमिशन लेने का ऑप्शन होगा.

पिछले साल देश के कुल 12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया जबकि 9.9 लाख छात्रों ने अपने आवेदन जमा किये. वहीं इस साल सीयूईटी-यूजी में कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 13.95 लाख ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया और आवेदन पत्र जमा किया. इस तरह इस साल करीब चार लाख उम्मीदवारों की वृद्धि इस साल हुई है. जो पिछले साल की तुलना में करीब 41 फीसदी अधिक है. सीयूइटी के जरिये एडमिशन लेने से परीक्षार्थियों को अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन के लिए भटकने से जहां मुक्ति मिल गयी है, वहीं एक ही परीक्षा के जरिये उनके पास एडमिशन लेने के लिए तमाम कॉलेजों के विकल्प हैं.

CUET के जरिये आवेदन करने वालों का पहले होगा एडमिशन

कोल्हान के कॉलेजों में भी स्नातक के विभिन्न कोर्सों (वोकेशनल छोड़ कर) में सीयूइटी के माध्यम से ही एडमिशन होगा. विवि प्रबंधन की ओर से सारी स्थितियां स्पष्ट कर दी गयी है. हालांकि, छात्र हित को देखते हुए विवि प्रशासन की ओर से इस प्रकार की पहल की है कि अगर कोई विद्यार्थी किसी कारण से सीयूइटी में आवेदन नहीं कर सका, या प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सका तो उसके लिए चांसलर पोर्टल के जरिये एडमिशन लेने का एक विकल्प खुला रहेगा. लेकिन पहले सीयूइटी के माध्यम से ही उम्मीदवारों का एडमिशन अलग-अलग कॉलेजों में लिया जायेगा. अगर, किसी कॉलेज में सीटें खाली रहेंगी उसके बाद चांसलर पोर्टल के जरिये एडमिशन लिया जायेगा.

अब 18 जुलाई तक कर सकते हैं चांसलर पोर्टल पर आवेदन

कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर कोल्हान विवि की ओर से बताया गया कि ऐसे उम्मीदवार जो सीयूइटी में शामिल हुए हैं या नहीं हो सके हैं इस प्रकार के उम्मीदवार चांसलर पोर्टल पर अब 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 200 रुपये है. यह प्रक्रिया पिछले 29 जून से आरंभ हुई थी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चांसलर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न अंगीभूत, सहायता प्राप्त एवं संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब तक 24,766 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 3146 आवेदकों ने अब तक शुल्क अथवा फार्म जमा (सबमिट) नहीं किया है.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन- 13 जुलाई से 18 जुलाई तक

  • प्रथम सूची का प्रकाशन- 25 जुलाई ( संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं )

  • शिकायत व आपत्ति की तिथि- 19 से 20 जुलाई तक ( संबंधित कॉलेज में )

  • प्रथम सूची से नामांकन- 26 जुलाई से 03 अगस्त 2023 तक

  • द्वितीय सूची का प्रकाशन ( सीटें खाली रहने पर )- 04 अगस्त 2023

  • द्वितीय सूची से नामांकन की तिथि- 04 अगस्त से 11 अगस्त

  • तृतीय सूची का प्रकाशन ( सीटें रिक्त रहने पर )- 12 अगस्त

  • सृतीय सूची से नामांकन – 12 अगस्त से 18 अगस्त तक

  • कक्षा प्रारंभ- 07 अगस्त

गुरुवार तक चांसलर पोर्टल पर किस कॉलेज में कितने विद्यार्थियों ने किया आवेदन

  • 1. एबीएम कॉलेज- 952

  • 2. एजेके कॉलेज चाकुलिया – 31

  • 3. बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला- 145

  • 4. बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा- 978

  • 5. डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर- 424

  • 6. डिग्री कॉलेज खरसांवा- 16

  • 7. डिग्री कॉलेज मझगांव- 279

  • 8. डिग्री कॉलेज मनोहरपुर- 267

  • 9. जीसी जैन कॉमर्स चाईबासा- 472

  • 10. घाटशिला कॉलेज, घाटशिला- 2678

  • 11. जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज- 10

  • 12. जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स- 239

  • 13. जेकेएस कॉलेज मानगो- 302

  • 14. जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर – 1547

  • 15. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज- 1500

  • 16. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज- 1007

  • 17. केएस कॉलेज सरायकेला- 1486

  • 18. करीम सिटी कॉलेज – 1018

  • 19. एलबीएसएम कॉलेज- 2284

  • 20. महिला कॉलेज चाईबासा- 1353

  • 21. महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसांवा- 112

  • 22. एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज – 01

  • 23. मॉडल महाविद्यालय, खरसांवा- 191

  • 24. मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज- 12

  • 25. नोवामुंडी कॉलेज नोवामुंडी- 210

  • 26. पटमदा ड़िग्री कॉलेज, जल्ला – 519

  • 27. रंभा कॉलेज गितिलता- 15

  • 28. एसबी कॉलेज चांडिल- 1779

  • 29. एसआरकेएम डिग्री कॉलेज चाकुलिया- 51

  • 30. सेंट ऑगास्टिन कॉलेज मनोहरपुर- 302

  • 31. टाटा कॉलेज चाईबासा- 2666

  • 32. ग्रेजुएट कॉलेज- 1782

  • 33. वीर अर्जुन सिंह कॉलेज, सोनुआ- 102

  • 34. एक्सआइटीइ गम्हरिया- 26

अब तक 3146 उम्मीदवारों ने नहीं जमा किया आवेदन शुल्क

कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कोटि के 34 कॉलेजों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में एडमिशन के लिए आये हैं. टाटा कॉलेज के लिए 2,666 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. गुरुवार तक कुल 24,766 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जबकि 3,146 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कर दिया है लेकिन उन्होंने आवेदन शुल्क नहीं जमा किया है. इस प्रकार के आवेदकों के फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा. तय समय से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

कोल्हान के प्राइवेट यूनिवर्सिटी को सीयूइटी से नहीं है कोई मतलब

कोल्हान में चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है. जिसमें अरका जैन यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी व सोना देवी यूनिवर्सिटी हैं. उक्त सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से अलग-अलग तरीके से पहल भी की जा रही है. हालांकि उक्त किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूइटी को अनिवार्य नहीं किया गया है. यहां डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है. वहीं, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सीयूइटी के साथ ही चांसलर पोर्टल के जरिये भी एडमिशन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें