जमशेदपुर में साइबर अपराधियों का बोलबाला, नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लोगों से ठगी

टाटा स्टील में डाटा इंट्री ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर 21 युवक-युवतियों से रुपयों की ठगी की गयी है. मंगलवार को बिष्टुपुर थाना में जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल रोड निवासी अमर कुमार तिवारी ने राहुल शर्मा और आनंद कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 11:02 AM

जमशेदपुर में साइबर ठगों ने बागबेड़ा बड़ौदा घाट निवासी अनुज कुमार को क्रेडिट कार्ड की बोनस राशि दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी कर ली है. घटना दो जुलाई की है. अनुज के मोबाइल पर 8403963683 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताते हुए कार्ड में बोनस राशि पड़े रहने की बात बतायी. अनुज कुमार उसके झांसे में आ गये. ठग के कहने पर मोबाइल पर उन्होंने एक एप अपलोड किया. एप में सभी जानकारी अपलोड कर ली. कुछ देर में ही खाता से 1.50 लाख रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. बैंक से बताया गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं. अनुज कुमार ने 8403963683 मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 युवक-युवतियों से ठगी

टाटा स्टील में डाटा इंट्री ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर 21 युवक-युवतियों से रुपयों की ठगी की गयी है. मंगलवार को बिष्टुपुर थाना में जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल रोड निवासी अमर कुमार तिवारी ने राहुल शर्मा और आनंद कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. अमर कुमार तिवारी के अनुसार एक वाट्सएप ग्रुप में टाटा स्टील में डाटा इंट्री ऑपरेटर की नौकरी के लिए मैसेज आया था. उसमें मोबाइल नंबर भी था. मैसेज मैंने अपने परिचित को भेजा. उसने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो ट्रेनिंग के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी. राशि के भुगतान के लिए राहुल शर्मा ने क्यूआर कोड भेजा. दूसरी ओर से दो अलग-अलग क्यूआर कोड में रुपये मंगाये गये. एक क्यूआर कोड पर आनंद कुमार का नाम दर्शाया, जबकि दूसरे क्यूआर कोड में राजवती एकॉड सर्विसेज का नाम दिखा रहा था. 13 जून को क्यूआर कोड से रुपये भेजा गया. बाद में पता चला कि उनसे जालसाजी की गई है. नौकरी के नाम पर 21 युवक-युवतियों से पांच से छह हजार रुपये वसूले गये है.

उलीडीह से ठगी गयी अल्टो कार चांडिल में बरामद

हजारीबाग के लोगों से उलीडीह में ठगी गई अल्टो कार पुलिस ने चांडिल से बरामद की है. बरामद अल्टो कार हजारीबाग की बतायी जाती है. पुलिस ने अबतक तीन कार बरामद किया है. पुलिस मास्टर माइंस राहुल रंजन व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 4 अप्रैल को हजारीबाग, रांची और मानगो के 11 लोगों ने उलीडीह मून सिटी में किराये के फ्लैट में रहने वाले राहुल रंजन व उसके साथियों पर कार ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राहुल रंजन ने कार टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनी में किराये पर चलाने का झांसा देकर लिया था.

पलंग का आर्डर लेकर एक लाख की ठगी

बारीडीह विजया गार्डेन निवासी पवन कुमार झा ने बिष्टुपुर थाना में हैदराबाद निवासी मो. एजाज के खिलाफ एक लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला अक्तूबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच का है. पुलिस के अनुसार गोपाल मैदान में पिछले साल लगे स्वदेशी मेला में पवन कुमार झा ने पलंग बनाने का आर्डर मो. एजाज को दिया था. जिसके एवज में उन्होंने एक लाख रुपये आरटीजीएस से दिये थे. उन्हें अब तक न पलंग मिला और न ही रुपये वापस किये गये.

Also Read: टाटा स्टील की आमसभा आज, चंद्रशेखरन फिर से नियुक्त होंगे चेयरमैन
ज्वेलर्स के चेहरे पर स्प्रे मारकर छह अंगूठी व लॉकेट ले भागा ठग

बिरसानगर संडे मार्केट में श्यामलाल ज्वेलर्स में एक ठग छह सोने की अंगूठी और सोने की दो लॉकेट लेकर फरार हो गया. घटना मंगलवार की है. ज्वेलर्स श्याम सुंदर लाल ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. श्यामलाल के अनुसार मंगलवार को एक व्यक्ति सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र खरीदने आया था. उसने छह अंगूठी को बारी-बारी से देखा. मंगलसूत्र का लॉकेट भी देखा. उसी दौरान ठग ने चेहरे पर स्प्रे किया. इससे आंखों के सामने धुंधला छा गया. इसके बाद ठग ने ट्रे में रखा सोने की अंगूठी और लॉकेट लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version