Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं तो रहें सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने का हर दिन नया-नया तरीका अपना रहा है. ऐसा ही एक मामला ऑनलाइन सामानों की फर्जी डिलीवरी के नाम पर ठगी करने का आया है. इसके अलावा सिम कार्ड स्वैपिंग को लेकर भी ठगी की जा रही है. ठगी के शिकार हुए लोग एक घंटे के अंदर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

By Samir Ranjan | December 21, 2022 4:20 PM

Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन सामान मंगवाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि डिलीवरी करने वाला युवक साइबर अपराधी गिरोह का सदस्य भी हो सकता है. ऑनलाइन सामानों की फर्जी डिलीवरी के नाम पर इन दिनों ठगी को बखूबी अंजाम दिया जा रहा. ऐसे कुछ मामले सामने आये हैं जिसमें बिना बुकिंग के आपके घर पर एक कूरियर पहुंचता है. आर्डर मंगाने से इंकार करने पर कस्टमर केयर के फर्जी नंबर से कुरियर लाने वाला व्यक्ति अपने ही लोग से बात करता है. जो ऑर्डर रद्द करने के एवज में ओटीपी भेजने और शेयर करने को कहता है. इस तरह ठगी को अंजाम दिया जाता है.

सिम स्वैपिंग के आ रहे कॉल 

इन दिनों लोगों को सिम कार्ड स्वैपिंग (सिम कार्ड बदलना) के कॉल आ रहे हैं. आने वाले फोन पर नेटवर्क कंपनी का अधिकारी बनकर नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड को लेकर पूछताछ की जाती है. शिकायत बताने पर सिम कार्ड पुराना होने और उसे बदलने की बात कही जाती है. इस तरह सिम नंबर और दूसरी जानकारी लेकर ब्लैंक सिम कार्ड को एक्टिवेट कर लिया जाता है. उससे उस नंबर पर आने वाले कॉल और एसएमएस से ओटीपी लेकर बैंक खाता से राशि की निकासी कर ली जाती है. 

एक घंटे के अंदर 1930 पर करें कॉल

अगर आप साइबर ठगी होते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर राशि प्राप्त कर सकते हैं. कॉल करने से राज्य के नंबर की जानकारी मिलेगी. लोकेशन की जानकारी लेने के बाद कर्मचारी फोन पर ही खाता नंबर और अन्य की जानकारी लेकर ठग का एकाउंट फ्रीज कर देगा. यह काम ठगी होने के एक घंटे के अंदर ही करना होगा.

Also Read: साहिबगंज मर्डर केस : कड़ी सुरक्षा के बीच ताबूत में बंद रेबिका के खंडित शव का हुआ अंतिम संस्कार

ठगी होने साइबर थाना को सूचित करें

इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने कहा कि हर दिन ठगी का ट्रेंड बदल रहा है. साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं. लोगों को जागरूक होना जरूरी है. फर्जी कॉल पर अधिक बात करने से बचें और कोई भी जानकारी साझा न करें. ठगी होने पर साइबर थाना को सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version