13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में आज से स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, कल्पना सोरेन सरायकेला में भरेंगी हुंकार, कल अमित शाह की जनसभा

Jharkhand Election 2024: कोल्हान में आज से स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा. कल्पना सोरेन आज सरायकेला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. तो, वहीं अमित शाह 3 नवंबर को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 4 नवंबर को पीएम मोदी चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

जमशेदपुर : कोल्हान में विधानसभा चुनाव अभियान रविवार को जोर पकड़ेगा. केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता अमित शाह धालभूमगढ़ से झारखंड में चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. अमित शाह शनिवार रात रांची पहुंच जायेंगे. रविवार को पहले हाफ में उनकी सभा होगी. यह सभा बहरागोड़ा-घाटशिला के बॉर्डर एरिया में होगी, जिसमें भाजपा के दोनों विधानसभा के प्रत्याशी जुटेंगे. रविवार को जमशेदपुर पूर्वी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रोड शो करेंगे.

सोमवार को पीएम मोदी की चुनावी सभा

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद राजनीतिक तापमान तेजी के साथ बढ़ेगा. शनिवार को कल्पना सोरेन सरायकेला में गणेश महाली के लिए और रविवार को करनडीह में पोटका से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए वोट मांगेंगी. छठ पर्व के बाद कोल्हान में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई सभाओं को संबोधित करेंगे.

कोल्हान में छठ के बाद उफान पर होगा चुनाव प्रचार

कोल्हान में चुनाव प्रचार छठ के बाद पूरी तरह उफान पर होगा. मौजूदा समय में सभी प्रत्याशियों और क्षेत्र के प्रमुख नेताओं को प्रचार अभियान में सक्रिय रहने को कहा गया है. छठ के बाद पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतरेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी सभा के अलावा विधानसभा स्तर पर चुनावी सभाओं को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत कई केंद्रीय नेता संबोधित करेंगे.

Also Read: झारखंड के दूसरे चरण में हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी समेत 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 32 ने लिए नाम वापस

भाजपा की तैयारी पूरी

भाजपा के स्टार प्रचारकों के कोल्हान आने को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा के चुनाव अभियान में शामिल योगेश मलहोत्रा को वीआइपी के आने के लिए विमान और हेलिकॉप्टर की लैंडिंग परमिशन संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक योगेश मलहोत्रा ने बताया कि कोल्हान में वरीय नेताओं की एक-एक और बाकी सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों की हर विधानसभा में दो-दो सभाएं आयोजित की जायेंगी. विधानसभा से संबंधित नेताओं की डिमांड आ रही है, उन्हें वहां रैली-सभा के लिए फाइनल किया जायेगा.

कांग्रेस के लिए पायलट, श्रीनेत समेत कई बड़े नेता करेंगे प्रचार

जमशेदपुर पूर्वी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के समर्थन में सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत समेत अन्य कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे.

भाजपा की सूची में 40 स्टार प्रचारक

झारखंड के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 40 नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक बनाये गये हैं. कोल्हान के स्टार प्रचारकों में शामिल नेताओं में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री में धर्मेंद्र प्रधान, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ व बड़े नेताओं में स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कई क्षेत्रों में सभा करेंगे. कोल्हान स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो सक्रिय रहेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav: BJP डैमेज कंट्रोल में सफल, सत्यानंद और वीरेंद्र माने, इन नेताओं के तेवर अब भी गरम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें