Jharkhand Election 2024: जुगसलाई विधानसभा में 176 बूथों पर 80 से 90 फीसदी से अधिक मतदान, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
Jharkhand Election 2024: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 381 बूथ थे. इनमें कुल 167 बूथों पर 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. यहीं नहीं नौ बूथ ऐसे थे जहां 90 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई.
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई जगहों पर बंपर मतदान हुआ है. लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया है. बंपर मतदान से निर्वाचन आयोग भी काफी खुश है.
176 बूथों पर 80 से 90 फीसदी वोटिंग
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 381 बूथ थे. इनमें कुल 167 बूथों पर 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. यहीं नहीं नौ बूथ ऐसे रहे जहां 90 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. यह सभी बूथ ग्रामीण क्षेत्र के थे. इन बूथों पर महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोट डाले. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
जुगसलाई विधानसभा में 9 बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान
- जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 381 बूथ बने थे
- कुल 167 ऐसे बूथ थे जहां 80 फीसदी से अधिक वोट पड़े
- ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया.
- जुगसलाई विधानसभा में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- शहरी क्षेत्र में 12 बूथ पर 50 फीसदी से कम हुई वोटिंग
आंकड़ों में जुगसलाई विधानसभा की स्थिति
- कुल मतदाता – 3,53,447
- पुरुष- 1,75,975
- महिला- 1,77,468
- ट्रांसजेंडर- 4
- वोट पड़े – 2,49,608
- पुरुषों ने डाले वोट- 1,25,122
- महिलाओं ने डाले वोट- 1,24,486
- पुरुषों का वोट प्रतिशत- 71.10 %
- महिलाओं का वोट प्रतिशत- 70.15 %
त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. विधायक सह I.N.D.I.A के उम्मीदवार मंगल कालिंदी, एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र सहिस और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार विनोद स्वांसी के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार विमल बैठा और विप्लव भुइयां भी क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखे थे.