23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों में खरसावां में सर्वाधिक 78.71 प्रतिशत वोटिंग, यहां सबसे कम मतदान

Jharkhand Election 2024: कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सरायकेला-खरसावां जिले की खरसावां सीट पर सर्वाधिक 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित 210 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गयी. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर-झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कोल्हान की 14 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कोल्हान में सबसे अधिक मतदान सरायकेला-खरसावां जिले की खरसावां सीट पर 78.71 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम मतदान जमशेदपुर पश्चिमी में 55.95 प्रतिशत हुआ. पूर्वी सिंहभूम की छह विधानसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले इस बार मतदान अधिक हुआ है. 2019 में 65.01 प्रतिशत वोट हुआ था. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़कर 65.94 हो गया है.

चंपाई सोरेन और गीता कोड़ा समेत 210 की किस्मत EVM में लॉक


कोल्हान से चुनाव मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हैं, जो सरायकेला में भाजपा के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला झामुमो के गणेश महली से है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर में कांग्रेस के सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. जमशेदपुर पश्चिमी में जद (यू) के सरयू राय का मुकाबला कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से है. कोल्हान से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 210 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गयी. कोल्हान के 4,252 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

जगन्नाथपुर में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता किया बंद


पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. मतदान केंद्र संख्या-24 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरांगपोंगा एवं मतदान केंद्र संख्या-25 प्राथमिक विद्यालय सोनापी क्षेत्र में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता रोकने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने तत्काल उसे हटाया और रास्ता क्लियर किया. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की.

सोनुआ में मतदाताओं को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 30 घायल


सोनुआ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र केडाबीर से लोंजो पंचायत के रिलोकेटेड बूथ पर मतदाताओं को लेकर आ रही पिकअप वैन नचलदा घाटी में पलट गयी. घटना में वाहन पर सवार 30 ग्रामीण मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.

जमशेदपुर पश्चिमी में बन्ना गुप्ता और बाबर खान के समर्थकों में हाथपाई


जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 345 पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और एआईएमआईएम प्रत्याशी बाबर खान के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गयी. आजाद नगर थाना अंतर्गत 52 घोड़ा चौक पर घोड़ा उर्दू हाईस्कूल में सुबह 11:40 बजे घटना हुई. दोपहर 12 बजे तक हंगामा होता रहा. एआईएमआईएम के समर्थकों का कहना था कि कांग्रेसवाले मतदाताओं को दिग्भ्रमित और प्रभावित कर रह थे. कांग्रेस का कहना है कि उनके कार्यकर्ता वोटर स्लिप बांट रहे थे, तभी इन्होंने मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्ष घटना की शिकायत करने आजाद नगर थाने भी गये. गुड़ाबांदा में वोट देने जा रही महिला खराब सड़क होने के कारण बाइक से गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में 64.86 प्रतिशत वोटिंग, चाईबासा में नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त, छह केस दर्ज

Also Read: सारठ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, झामुमो और कांग्रेस पर हुए आग बबूला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें