झारखंड में मेंटेनेंस के नाम पर नहीं काटी जाएगी बिजली, अगले माह से ऐसा सिस्टम होने जा रहा है लागू

झारखंड में मरम्मत के नाम पर अब बिजली नहीं काटी जाएगी. क्यों कि जमशेदपुर में ऐसा सिस्टम लागू हो रहा है जिसमें उपभोक्ता को ये पता रहेगा कब कितने समय के बिजली जाएगी. सप्ताह भर के लिए अलग-अलग दिन का शट डाउन शिड्यूल बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 12:39 PM

जमशेदपुर : बिजली विभाग मरम्मत के नाम पर अब अचानक शट-डाउन नहीं लेगा. इसके लिए विभाग ने नया सिस्टम विकसित किया है. उसके अनुसार रविवार को आवासीय क्षेत्रों में मरम्मत के लिए बिजली नहीं काटी जायेगी जबकि सोमवार से शनिवार तक औद्योगिक क्षेत्र में (आपात स्थिति को छोड़कर) शिड्यूल मरम्मत कार्य के लिए शट-डाउन नहीं लिया जायेगा.

फीडर के अनुसार मरम्मत कार्य का शिड्यूल पूर्व से निर्धारित होगा. अलग-अलग दिन अलग-अलग फीडर में 4-5 घंटे का शट डाउन लेकर मरम्मत कार्य होगा. यही सिस्टम कोल्हान भर में गांव से लेकर शहर तक लागू होगा. औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को ही शट डाउन लेकर मरम्मत कार्य कराया जायेगा.

सितंबर के पहले सप्ताह से लागू होगा नया सिस्टम. आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में नये सिस्टम का ट्रॉयल (हर रविवार को) किया गया है. इसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं. एरिया बोर्ड सभी सात प्रमंडल जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर और चाईबासा में इसे लागू किया जायेगा. सप्ताह भर के लिए अलग-अलग दिन का शट डाउन शिड्यूल बनेगा. सप्ताह में कहां और कब बिजली बंद होगी उपभोक्ताओं को पहले से पता होगा.

रविवार को आवासीय, जबकि सोमवार से शनिवार तक औद्योगिक क्षेत्र में नहीं लिया जायेगा शट-डाउन

योजना बनाकर सप्ताह में अलग-अलग दिन व फीडर के अनुसार ही कराया जायेगा मरम्मत का कार्य

सोमवार से शनिवार तक के लिए पावर कट का शिड्यूल बनाया गया है. शहर से गांव तक आवासीय इलाकों के लिए यह लागू होगा. रविवार को अौद्योगिक क्षेत्र में तय समय में ही 4-5 घंटे शट डाउन लिया जायेगा.

श्रवण कुमार, विद्युत जीएम

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version