पूर्वी सिंहभूम जिले में रबी की फसल पर दलहन और तेलहन की पैदावार बढ़ाने पर जोर है. जिले में रबी की फसल 43040 हेक्टेयर में होती है, जिसके तहत 15500 हेक्टेयर में दलहन और 19040 हेक्टेयर में तेलहन की पैदावार करने लक्ष्य के साथ कृषि विभाग काम कर रहा है. मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ाने के लिए भी कोशिशें शुरू की गयी है. रबी में जिले में 1500 हेक्टेयर मक्का का लक्ष्य है, लेकिन इसमें काफी बेहतर और सकारात्मक परिणाम नहीं आ पाया है, जिस कारण नये सिरे से तेलहन और दलहन पर ही फोकस किया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कालिंदी ने बताया कि जिले के किसानों की रुचि व नकदी फसल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष रबी फसल में दलहन व तेलहन की खेती अधिक की जा रही है, जबकि रबी की प्रमुख फसल गेहूं को माना जाता है, लेकिन जिले में दलहन व तेलहन की खेती पर ही किसान जोर दे रहे हैं. जिले के किसान दलहन व तेलहन की फसल लगाने का काम शुरू कर दिये हैं. अब तक दिये गये लक्ष्य के विपरीत दलहन 782 हेक्टेयर में लग चुकी है, जबकि तेलहन की फसल 1072 हेक्टेयर में लग चुकी है.
जिले में लगने वाले रबी फसल एक नजर में
-
गेहूं : 7000 हेक्टेयर
-
मक्का : 1500 हेक्टेयर
-
दलहन कुल खेती : 15500 हेक्टेयर
-
चना – 8000 हेक्टेयर
-
मसूर – 3200 हेक्टेयर
-
मटर – 3500 हेक्टेयर
-
अन्य – 800 हेक्टेयर
-
तेलहन कुल खेती : 18540 हेक्टेयर
-
सरसों – 16000 हेक्टेयर
-
तिसी – 2000 हेक्टेयर
-
सूर्यमुखी – 40 हेक्टेयर
-
कुसुम – 500 हेक्टेयर
Also Read: जमशेदपुर : 50 लाख से अधिक कारोबार करनेवालों को एक प्रतिशत करना होगा भुगतान