झारखंड के पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचु समेत 6 अन्य के घर व होटल पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला
कांग्रेस के पूर्व एमपी प्रदीप बलमुचु समेत छह अन्य के घर व होटल पर बुलडोजर चला है. जानकारी के मुताबिक धालभूमगढ़ सीओ ने पहले ही सभी नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी.
जमशेदपुर: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा गांव में एनएच 33 के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु समेत छह अन्य के घर व होटल बुधवार को बुलडोजर चला कर तोड़ दिये गये. दो जेसीबी की मदद से दिन के 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अभियान चला. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में राजीव कुमार मांझी, धालभूमगढ़ सीओ सदानंद महतो,
अमीन शंभू महापात्र, एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर, इंजीनियर घनश्याम कुमार, सुभाशीष साहू, एनएचएआइ के इंजीनयिर राजीव कुमार, दिलीप बिल्डकॉन के हरीश तिवारी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे. पूर्व में धालभूमगढ़ सीओ ने सभी नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी.डॉ बलमुचु ने अतिक्रमित संरचना से एसबेस्टस, टीना हटा लिया था, लेकिन एंगल लगा था.
इनका अतिक्रमण तोड़ा गया
डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु व बबलू बानरा : लोहे के एंगल पर शेड, एक पानी टंकी
पहाड़ साव : टीना से बाउंड्री-57 गुणा 35
कृति भूषण महतो : ईंट का मकान, पानी टंकी
संतोष ओझा (मामा होटल) : पानी टंकी.
कानू पंडित और शशिभूषण कैवर्त: ईंट का घर व शेड
मुमताज : झोपड़ीनुमा घर
धालभूमगढ़ में एनएच-33 के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये भवन, दुकान, होटल को तोड़ा गया है. एनएच 33 के किनारे अधिग्रहित जमीन पर एक पेट्रोप पंप, रेस्टूरेंट आदि विकसित किया जायेगा.
कर्नल एएस कपूर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ, जमशेदपुर