Jharkhand News: जमशेदपुर-करनडीह दिशोम जाहेर स्थित गुरू गोमके सभागार में शनिवार को अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (अभाझापा) का दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन का शुभारंभ हुआ. पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह वयोवृद्ध नेता सीआर माझी ने अभाझापा का झंडा फहराया. महाधिवेशन में झारखंड के विभिन्न जिलों से पार्टी केंद्रीय कमेटी पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे हैं. मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश टुडू ने कहा कि झारखंड राज्य का उदय आदिवासी-मूलवासी समाज को केंद्र बिंदू मानकर किया गया था, लेकिन राज्य बनते ही इन्हें हाशिये पर रख दिया गया. 24 सालों में राज्य की तस्वीर तो बदली, लेकिन जिन लोगों ने राज्य मांगा था, उनकी तकदीर नहीं बदली.
आदिवासी-मूलवासी रोजी-रोजगार के लिए तरस रहे
गणेश टुडू ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी समाज आज भी झारखंड में रोजी-रोजगार के लिए तरस रहे हैं. यहां के 80 प्रतिशत लोग खेतीबारी करते हैं. उनके अनुरूप विकास योजनाएं नहीं बनायी जा रही हैं. कृषकों को उनके ही जमीन से बेदखल कर कंपनियां लगायी जा रही हैं. जिससे यहां के लोगों को विस्थापन व पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है. श्री टुडू ने कहा कि झारखंड में अबुआ दिशोम अबुआ राज को कायम करना होगा. भाजपा, झामुमो समेत अन्य राजनैतिक संगठनों ने बारी-बारी से झारखंड को लूटने का काम किया है. जनता के बीच जाकर इनकी खामियों से जनता को अवगत कराना होगा.
विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
आसन्न विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी अपने दमखम पर 81 सीटों पर प्रत्याशी को उतारेगा. पार्टी के पदाधिकारी शहर से लेकर गांव तक हर जगह अपनी उपस्थिति को बनाये और जनता के साथ सीधे जुड़ें.मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष- लाल विजय नाथ शाहदेव, फागु बास्के, पंचानन सोरेन, जॉन कच्छप, विल्सन पूर्ति, लखन मुर्मू, विजय दास, धर्मपाल समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.