झारखंड फुटबॉल रेफरी बोर्ड को AIFF से मिली मान्यता, एसबी सिंह चेयरमैन व नवीन सुंडी होंगे हेड ऑफ रेफरी

धनबाद में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव सह एजीएम आयोजित किया गया था. इसमें झारखंड रेफरी बोर्ड का गठन करने के बाद एआईएफएफ को भेज दिया गया था. झारखंड रेफरी बोर्ड के नये चेयरमैन गोविंदपुर के रहने वाले दिग्गज रेफरी सुरेंद्र बहादुर सिंह होंगे. राष्ट्रीय रेफरी नवीन सुंडी हेड ऑफ रेफरी होंगे.

By Guru Swarup Mishra | November 24, 2022 2:36 PM

Jharkhand News: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने झारखंड फुटबॉल रेफरी बोर्ड को मान्यता दे दी है. करीब सात वर्ष के बाद राज्य में रेफरी बोर्ड को नया जीवन मिला है. इससे झारखंड के विभिन्न जिलों के कुल 1500 रेफरियों के लिए आगे का रास्ता खुल गया है. अब इनको एआईएफएफ के रेफरी कार्यक्रम व रेफरी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. झारखंड रेफरी बोर्ड के नये चेयरमैन गोविंदपुर के रहने वाले दिग्गज रेफरी सुरेंद्र बहादुर सिंह होंगे. राष्ट्रीय रेफरी नवीन सुंडी हेड ऑफ रेफरी होंगे.

अब सभी रेफरियों का आसानी से हो सकेगा मूल्यांकन

इस वर्ष धनबाद में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव सह एजीएम आयोजित किया गया था. इसमें झारखंड रेफरी बोर्ड का गठन करने के बाद एआईएफएफ को भेज दिया गया था. झारखंड रेफरी बोर्ड के नये चेयरमैन गोविंदपुर के रहने वाले दिग्गज रेफरी सुरेंद्र बहादुर सिंह होंगे. राष्ट्रीय रेफरी नवीन सुंडी हेड ऑफ रेफरी होंगे. झारखंड रेफरी बोर्ड को मान्यता मिलने के बाद झारखंड के रेफरियों को एआईएफएफ द्वारा संचालित रेफरी पोर्टल रासी (रेफरी एडमिनस्ट्रेटिव सिस्टम) का लिंक मिल गया है. इस पर हर रेफरी अपने मैच व कार्य के विवरण को अपलोड कर सकते हैं. इसे हेड ऑफ रेफरी अप्रूव करेंगे. इससे आसानी के सभी रेफरियों का मूल्यांकन हो सकेगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 1 दिसंबर को, प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से होगी मीटिंग

झारखंड रेफरी बोर्ड की नयी कमेटी

एसबी सिंह (चेयरमैन, जमशेदपुर),

नवीन सुंडी (एचओआर, जमशेदपुर)

उदय मिश्रा (सदस्य, धनबाद)

भइया मुरारी कुमार (सदस्य, हजारीबाग)

विसले मिंज (सदस्य, गुमला)

ओपी ठाकुर (सदस्य, रांची)

एसके डे (सदस्य, जमशेदपुर)

साजिद अहमद (सदस्य, लोहरदगा)

एस सुजाउद्दीन (सदस्य, लोहरदगा)

Also Read: Train News: रांची रेल मंडल से चलने वाली ये ट्रेनें 29 नवंबर को रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version