16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel के MD को झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास ने लिखा पत्र, बाराद्वारी मोड़ से एग्रिको चौक तक बनाएं Flyover

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को पत्र लिखकर बाराद्वारी मोड़ से एग्रिको चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है. कहा कि जमशेदपुर शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्थ के सफल संचालन के लिए यहां फ्लाईओवर बहुत जरूरी है.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में टिस्को (अब टाटा स्टील) के नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्व की शोहरत का जिक्र करते हुए जमशेदपुर के स्ट्रेट माइल रोड पर बाराद्वारी मोड से एग्रिको चौक तक फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का आग्रह किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि यह जमशेदपुर देश का पहला शहर है, जहां एक औद्योगिक इकाई पूरे शहर में सड़क निर्माण, मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति, घर-घर कचरा उठाव, सिवरेज की समुचित व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करती है. जहां दूसरी कंपनियां सामाजिक दायित्व के नाम पर अपने मुनाफे का महज दो प्रतिशत सीएसआर के तौर पर खर्च करती है, वहीं, टाटा स्टील इससे बहुत अधिक खर्च करती रही है.

रघुवर दास ने लिखा पत्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि टाटा स्टील के संस्थापक की सोच की सराहना करते हुए कहा कि टाटा स्टील अपने संस्थापक जेएन टाटा की उस सोच के तहत सामाजिक उन्नति के लिए काम करती आ रही है, जिसमें श्री टाटा की सोच सिर्फ बिजनेस लाभ के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक उन्नति के लिए थी, जो आज एक मिसाल के तौर पर सामने है. उन्होंने लिखा है कि 1907 में जब जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने इस्पात उद्योग के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति की नींव जमशेदपुर में रखी थी तो उस दौरान साकची गांव की आबादी महज सैकड़ों में थी. दुनिया के विकास के साथ कालीमाटी की जगह जमशेदपुर ने ले लिया.

सड़क पर वाहनों की बढ़ी संख्या से आवागमन में होती परेशानी

पत्र में उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती आबादी और गगनचुंबी इमारतों के साथ वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के सामने सडकों का चौड़ीकरण ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता रहा है. वाहनों की बढ़ती की रेस में सड़कों का चौड़ीकरण पीछे रह जाने की वजह से आये दिन जगह-जगह शहर में कहीं न कहीं से सड़क जाम की खबर मिलती रहती है. इन दिनों सडक़ दुर्घटनाओं पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. कभी कोई दुर्घटना मानगो पुल पर हो जाती है, तो कभी बाराद्वारी मोड़ पर तो कभी एग्रिको चौक पर.

Also Read: Tusu Festival 2023: जमशेदपुर में दिखी झारखंड की संस्कृति, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने टुसू महोत्सव में जमकर थिरके

सड़क जाम और दुर्घटना की समस्या के स्थायी समाधान की कही बात

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के सड़क जाम और सड़क दुर्घटना की समस्याओं का शीघ्र स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल देते हुए पत्र में लिखा है कि अब यहां सड़क चौड़ीकरण की गुंजाइश लगभग समाप्त हो गयी है. किसी मकान और दुकान तोड़कर सड़क चौड़ीकरण करना न्यायसंगत नहीं होगा. ऐसी स्थिति में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण ही एक मात्र विकल्प रह गया है. श्री दास ने टाटा स्टील प्रबंधन से फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में शीघ्रातिशीघ्र कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे चाहते हैं, टिस्को के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर तीन मार्च को बहुप्रतिक्षित बाराद्वारी मोड़ से एग्रिको चौक तक फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ कर जमशेदपुर की जनता को सौगात दी जाए. यह सौगात टाटा स्टील के संस्थापक की सोच और कंपनी की परंपरा के अनुरूप होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें