झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, दो घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा

झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास वेस्ट यार्ड के पोल संख्या 260/18-22 के बीच उत्कल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18478 की चपेट में आकर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Mithilesh Jha | January 18, 2024 9:33 PM
an image

झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास वेस्ट यार्ड के पोल संख्या 260/18-22 के बीच उत्कल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18478 की चपेट में आकर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना पाकर पहुंची रेल पुलिस व पदाधिकारियों की मौजूदगी में डाउन लाइन से तीन तथा अप लाइन से एक शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिलीफ ट्रेन से टाटानगर भेज दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे ओसी गुलाम रब्बानी ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. घटना गुरुवार शाम करीब 6:40 बजे की है. चारों शवों को पटरी से उठाकर लाईन को क्लियर किया गया. घटना को लेकर करीब दो घंटे तक उक्त पटरी पर रेल का परिचालन बाधित रहा.

Exit mobile version