डब्ल्यूबीसी मुआय थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड को तीसरा स्थान
जमशेदपुर. चंडीगढ़ पंचकुला में आयोजित डब्ल्यूबीसी मुआय थाई इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
जमशेदपुर. चंडीगढ़ पंचकुला में आयोजित डब्ल्यूबीसी मुआय थाई इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. कोच अंगराज के नेतृत्व में मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड ने ऑलओवर इंडिया में तीसरा स्थान पाया. झारखंड एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट लक्खीकांत दास का कहना है कि आने वाले सालो में झारखंड की टीम और भी मजबूत होगी. जो, और भी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करेगी. पिछले कुछ सालों में डब्ल्यूबीसी मुआय थाई के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में झारखंड के खिलाड़ी निरंतर पदक हासिल कर रहे हैं. झारखंड टीम में शामिल रमनदीप कौर, सुजल व तन्मय पांडे ने स्वर्ण पदक जीता. टीम में शामिल सभी खिलाड़ी टुइलांडुरी कम्युनिटी सेंटर में अभ्यास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है